Cricket
‘हमारी बल्लेबाजी बहुत…’ शुभमन गिल ने DC के खिलाफ बुरी तरह हार की बताई वजह

‘हमारी बल्लेबाजी बहुत…’ शुभमन गिल ने DC के खिलाफ बुरी तरह हार की बताई वजह

“आप अच्छे बल्लेबाज हैं तो पहले मैच में ही शतक जड़ सकते हैं”: गिल ने कोहली के साथ हुई बात का किया खुलासा
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हुए मैच में गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2024 का सबसे छोटा स्कोर खड़ा किया। शुभमन गिल ने हार के पीछे के कारण बताए हैं।

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए आईपीएल 2024 मुकाबले में गुजरात टाइटंस को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम ने सीजन का सबसे कम स्कोर खड़ा किया, जिसे दिल्ली कैपिटल्स ने बड़ी आसानी से हासिल कर लिया। करारी शिकस्त के बाद कप्तान गिल ने हार के पीछे की बड़ी वजह बताई और खराब प्रदर्शन स्वीकार किया।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस 17.3 ओवरों में महज 89 रनों पर ही ढेर हो गई। जीटी के बल्लेबाज एक के बाद एक ‘तू चल मैं आया’ की तर्ज पर आउट होते चले गए, जिसमें 8 बल्लेबाज 10 का स्कोर भी नहीं छू सके। टीम के लिए सर्वाधिक रन राशिद खान (31) ने बनाए।

कप्तान शुभमन गिल सबसे पहले 8 रनों के निजी स्कोर पर आउट हुए। गिल ने मैच के बाद ब्रॉडकास्टर से बातचीत करते हुए हार का कारण खराब बल्लेबाजी और शॉट चयन बताया।

शुभमन ने कहा, “हमारी बल्लेबाजी बहुत औसत थी और आगे बढ़ना और मजबूत वापसी करना जरूरी है। विकेट ठीक था, अगर आप कुछ आउट हुए खिलाड़ियों को देखें तो इसका पिच से कोई लेना-देना नहीं था। मैं कहूंगा कि खराब शॉट चयन।”

यह भी देखेंः GT vs DC: स्टंप्स के पीछे पंत ने दिखाई बिजली की रफ्तार, पलक झपकते ही उड़ाईं गिल्लियां

यह भी देखेंः मयंक यादव, पराग और अभिषेक सिलेक्टर्स को लुभाने में रहे नाकाम? T20 World Cup स्क्वॉड में नहीं मिली जगह

यह भी देखेंः IPL 2024 के बीच दिल्ली कैपिटल्स को लगा झटका, चोटिल डेविड वार्नर टीम से हुए बाहर

गिल ने कसा तंज

दिल्ली कैपिटल्स ने 90 रनों का लक्ष्य महज 8.5 ओवरों में ही हासिल कर लिया और 6 विकेट से जीत दर्ज कर ली। गिल ने स्वीकार किया कि इस स्कोर पर कोई चमत्कार ही टीम को जीत दिला सकता था।

शुभमन गिल ने कहा, ” जब विपक्षी टीम 89 रनों का पीछा कर रही हो, जब तक कि कोई डबल हैट्रिक नहीं ले लेता, विपक्षी टीम हमेशा खेल में बनी रहती। यह हमारे लिए सीज़न का केवल आधा पड़ाव है, हमने 3 जीते हैं और उम्मीद है कि हम पिछले कुछ वर्षों की तरह अगले 7 में से 5-6 और जीतेंगे।”

Editors pick