Cricket
NEP vs WI: वर्ल्ड कप से पहले नेपाल से हारी वेस्टइंडीज

NEP vs WI: वर्ल्ड कप से पहले नेपाल से हारी वेस्टइंडीज

NEP vs WI: वर्ल्ड कप से पहले नेपाल से हारी वेस्टइंडीज
NEP vs WI: आगामी टी20 वर्ल्ड कप से पहले वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम A नेपाल से हार गई है, जबकि टीम ने 200 से अधिक रन बनाए थे।

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम A नेपाल दौरे पर है, यहां टीम का आगमन ही चर्चा में रहा था। दरअसल वेस्टइंडीज टीम अपना सामन एयरपोर्ट के बाहर एक छोटे टेम्पो पर रखती हुई नजर आई थी। बेशक नेपाल की मेजबानी को लेकर आलोचना हुई लेकिन टीम ने अपने प्रदर्शन से सभी को खुश कर दिया। नेपाल ने वेस्टइंडीज की A टीम को हरा दिया, जबकि मेहमान टीम ने 205 रनों का विशाल लक्ष्य नेपाल को दिया था।

रोस्टन चेस की कप्तानी में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 204 रन बनाए थे। कप्तान चेस ने सबसे अधिक 74 रन बनाए थे, 46 गेंदों में खेली इस पारी में उन्होंने 2 छक्के और 9 चौके जड़े। इससे पहले अलिक एथंज़े ने 47 और कैसी कार्ती ने 26 गेंदों में 38 रन बनाए।

रोहित पौडेल के शतक से जीता नेपाल

नेपाल क्रिकेट टीम ने 205 रनों के विशाल लक्ष्य को 2 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। कप्तान रोहित पौडेल ने 54 गेंदों में 112 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 10 चौके और 6 छक्के जड़े, उनके बाद नेपाल के लिए सबसे अधिक 24 रन दीपेंद्र सिंह ने बनाए। रोहित पौडेल को उनकी मैच जिताऊ पारी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।

वेस्टइंडीज के मैथ्यू फोर्ड ने 4 ओवर में 49 रन दिए, ओबेड मैककॉय ने 4 ओवर में 34 रन दिए। दोनों ने 2-2 विकेट चटकाए।

Editors pick