Cricket
LSG vs RR Pitch Report: इकाना क्रिकेट स्टेडियम में गेंदबाज या बल्लेबाज किसे मिलेगी मदद? जानें पिच रिपोर्ट

LSG vs RR Pitch Report: इकाना क्रिकेट स्टेडियम में गेंदबाज या बल्लेबाज किसे मिलेगी मदद? जानें पिच रिपोर्ट

LSG vs RR Pitch Report: इकाना क्रिकेट स्टेडियम में गेंदबाज या बल्लेबाज किसे मिलेगी मदद? जानें पिच रिपोर्ट
LSG vs RR Pitch Report: आईपीएल 2024 का 44वां मुकाबला आज लखनऊ सुपर जाइंट्स बनाम राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा।

LSG vs RR Pitch Report: आईपीएल 2024 का 44वां मुकाबला आज लखनऊ सुपर जाइंट्स बनाम राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा। इस मुकाबले में दोनों टीमें शाम साढ़े 7 बजे से लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेलने उतरेंगी। चलिए जानते हैं लखनऊ की पिच पर गेंदबाज या फिर बल्लेबाज किसे मिलेगी सबसे ज्यादा मदद।

IPL 2024 में अभी तक दोनों टीमों का प्रदर्शन

राजस्थान इस समय अंक तालिका में सबसे ज्यादा 14 अंकों के साथ पहले नंबर पर है। इस बीच राजस्थान रॉयल्स की कोशिश होगी की वह आज का मुकाबला जीतकर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ले। जबकि लखनऊ की टीम चाहेगी कि उसके पास जो अभी 10 अंक हैं, उन्हें जीत के बाद 12 अंकों में तब्दील कर दूसरे नंबर पर अंक तालिका में जगह बनाए।

यह भी पढ़ें: LSG vs RR Head To Head: कौन पड़ेगा किस पर भारी? यहां देखें दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकार्ड्स

Ekana Cricket Stadium Pitch Report

लखनऊ की पिच हमेशा से ही लो स्कोर वाली रही है। लखनऊ में दोनों तरह की पिच हो सकती हैं। अगर यहां पर काली मिट्टी की पिच हुई तो ये गेंदबाजों के लिए मददगार साबित होगी। क्योंकि काली मिट्टी वाली पिच पर गेंद गिरने के बाद धीरे से आती है। जिसे बल्लेबाजों को समझने में दिक्कतें पैदा होती हैं। वहीं अगर पिच लाल मिट्टी की होती है तो ये बल्लेबाजों को मदद कर सकती है। ये लाल मिट्टी की पिच पर बेहतर स्पिन और उछाल होता है, जिस पर स्कोर करना आसान हो जाता है।

दोनों टीमों का फुल स्क्वाड

लखनऊ सुपर जाइंट्स: युद्धवीर सिंह चरक, यश ठाकुर, मयंक यादव, मणिमारन सिद्धार्थ, शिवम मावी, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, शमर जोसेफ, डेविड विली, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पंड्या, काइल मेयर्स, प्रेरक मांकड़, अर्शिन कुलकर्णी, दीपक हुडा, कृष्णप्पा गौतम, एश्टन टर्नर, निकोलस पूरन, देवदत्त पडिक्कल, क्विंटन डी कॉक, आयुष बदोनी, केएल राहुल (कप्तान), अमित मिश्रा, अरशद खान, मोहसिन खान

राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल, केशव महाराज, शुभम दुबे, नवदीप सैनी, टॉम कोहलर-कैडमोर, कुलदीप सेन, नंद्रे बर्गर, तनुश कोटियन, डोनोवन फरेरा, आबिद मुश्ताक, कुणाल सिंह राठौड़

Editors pick