Cricket
KKR के होम ग्राउंड पर गेंदबाजी करने से रोके गए Harshit Rana, जानें वजह

KKR के होम ग्राउंड पर गेंदबाजी करने से रोके गए Harshit Rana, जानें वजह

कोलकाता नाइट राइडर्स के तेज गेंदबाज हर्षित राणा को होम ग्राउंड ईडन गार्डंस में ही अभ्यास सत्र के दौरान गेंदबाजी करने से रोक दिया गया।

आईपीएल 2024 का 47वां मुकाबला ईडन गार्डंस में दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाना है। मैच के एक दिन पहले दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया। यहां, पहले केकेआर और इसके बाद दिल्ली के खिलाड़ी अभ्यास करने के लिए उतरे, लेकिन डीसी के अभ्यास से पहले ही मैदान पर मामला कुछ गर्माता नजर आया।

जानते हुए भी भरत अरुण और हर्षित राणा दिल्ली के नेट्स पर पहुंचे

अभ्यास सत्र के समय मामला उस वक्त गर्म हो गया, जब कोलकाता नाइट राइडर्स के बॉलिंग कोच भरत अरुण अपने तेज गेंदबाज हर्षित राणा को लेकर दिल्ली कैपिटल्स के नेट्स पर पहुंच गए।

एबीपी की एक रिपोर्ट के मुताबिक हर्षित राणा को लेकर भरत अरुण डीसी के लिए तैयार की गई अभ्यास पिचों में से एक पर प्रशिक्षण के लिए पहुंच गए। इस दौरान डीसी के खिलाड़ी मैदान पर नहीं पहुंचे थे।

यह भी देखेंः अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति ऋषभ पंत पर संजू सैमसन को देगी तरजीह

यह भी देखेंः India T20 World Cup Squad Announcement Live Updates: कुछ घंटो में हो सकता है टीम इंडिया के ऐलान

पहले भी दूसरी टीमों के नेट्स पर पहुंचे हैं अरुण

भरत अरुण पहले भी अन्य मैचों में बिना किसी आपत्ति के ईडंस के मैदान पर ऐसा कर चुके हैं। हालांकि, इस बार पिच क्यूरेटर सुजन मुखर्जी ने आपत्ति जताई और दोनों को डीसी की पिच पर से जाने के लिए कहा। भरत अरुण का कहना था कि वे डीसी के खिलाड़ियों के आते ही नेट छोड़ देंगे, लेकिन पिच क्यूरेटर ने इस बार उनकी एक नहीं सुनी और नेट पर से हटा दिया।

Editors pick