Cricket
GT vs RCB Playing 11: गुजरात का होगा बेंगलुरु से सामना, ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग 11

GT vs RCB Playing 11: गुजरात का होगा बेंगलुरु से सामना, ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग 11

GT vs RCB Playing 11: गुजरात का होगा बेंगलुरु से सामना, ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग 11
गुजरात को अपने प्रदर्शन में सुधार करने की बहुत ज्यादा जरूरत है। आज शुभमन गिल का सामना आईपीएल के मैच में रॉयल चैलेंजर्स बंगलूरू से होगा।

GT vs RCB Playing 11: गुजरात टाइटंस को अपने प्रदर्शन में सुधार करने की बहुत ज्यादा जरूरत है। आज शुभमन गिल का सामना आईपीएल के मैच में रॉयल चैलेंजर्स बंगलूरू से होगा। दोनों टीमें इस मैच में आज दोपहर साढ़े 3 बजे से नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेलने उतरेंगी। चलिए जानते हैं इस मुकाबले में दोनों टीमों की प्लेइंग 11 कैसी रह सकती है।

गुजरात टाइटन्स की खराब गेंदबाजी

गुजरात टाइटन्स को अपने तेज गेंदबाजों के प्रदर्शन में सुधार करने की ज़रूरत है। इस पूरे आईपीएल में उनकी तेज गेंदबाजी काफी कमजोर दिखाई दी है। मोहित शर्मा (10 विकेट, इकोनोमी: 10.35), उमेश यादव (7 विकेट, 10.55), संदीप वारियर (5 विकेट, 10.85) ने काफी रन दिए हैं।

जबकि स्पेंसर जॉनसन और अजमतुल्लाह उमरजई जैसे बैकअप तेज गेंदबाज भी ज्यादा आत्मविश्वास से गेंदबाजी नहीं कर पाये हैं। उनके स्पिनर राशिद खान (8 विकेट), आर साई किशोर और नूर अहमद (प्रत्येक 6 विकेट) शानदार प्रदर्शन नहीं कर पाये हैं लेकिन ठीक ठाक गेंदबाजी कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: GT vs RCB Pitch Report: नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गेंदबाज या बल्लेबाज किसे मिलेगी मदद? जानें पिच रिपोर्ट

आरसीबी के मध्यक्रम में मौजूद रजत पाटीदार और कैमरन ग्रीन ने लय हासिल कर ली है तो इस तिकड़ी का काम अब और मुश्किल हो जायेगा। पाटीदार ने सत्र में सामान्य शुरूआत के बाद अपने बल्लेबाजी कौशल का अच्छा प्रदर्शन किया है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

गुजरात टाइटंस: ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल (कप्तान), डेविड मिलर, अजमतुल्लाह ओमरजई, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, राशिद खान, आर साई किशोर, नूर अहमद, मोहित शर्मा, संदीप वॉरियर

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली, फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), विल जैक्स, रजत पाटीदार, कैमरन ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, लोकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद सिराज, यश दयाल

Editors pick