Cricket
Most Runs in T20I: बाबर आजम रनों के मामले में रोहित शर्मा और विराट कोहली के करीब पहुंचे

Most Runs in T20I: बाबर आजम रनों के मामले में रोहित शर्मा और विराट कोहली के करीब पहुंचे

पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अर्धशतक जड़ते हुए 3800 टी20 इंटरनेशनल रनों का आंकड़ा पार कर लिया है।

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच चल रही टी20 सीरीज में बाबर आजम ने एक और अर्धशतक जड़ दिया है। पाक के सफेद गेंद के कप्तान और स्टार बल्लेबाज का टी20 इंटरनेशनल में यह 34वां अर्धशतक है। इसी के साथ वह विराट कोहली और रोहित शर्मा को पीछे छोड़ कीर्तिमान रचने की कगार पर हैं।

बाबर ने पूरे किए 3800 टी20 इंटरनेशनल रन

न्यूजीलैंड के खिलाफ पांचवे टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में बाबर आजम ने 44 गंदों में 6 चौके और 2 छक्कों की मदद से 156.82 के स्ट्राइक रेट से 69 रनों की पारी खेली। इसी के साथ बाबर ने फॉर्मेट में 3823 रन पूरे कर लिए हैं और विराट कोहली व रोहित शर्मा के करीब पहुंच गए हैं।

टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली शीर्ष पर शुमार हैं। विराट कोहली फॉर्मेट में 4000 रनों को भी पार कर चुके हैं। इस बीच, कोहली के नाम सबसे ज्यादा अर्धशतक और रोहित के नाम सबसे अधिक औसत दर्ज है।

यह भी देखेंः LSG vs RR: केएल राहुल ने बतौर ओपनर पूरे किए 4000 रन, धुरंधरों की लिस्ट में हुए शामिल

यह भी देखेंः T20 World Cup से पहले हार्दिक पंड्या की जोरदार वापसी, DC के खिलाफ खेली आतिशी पारी

यह भी देखेंः DC vs MI: फ्रेजर मैकगर्क की घातक पारी से दिल्ली कैपिटल्स ने पावरप्ले ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड

T20I में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

PlayerInnRunsAvgSR10050
Virat Kohli109403751.75138.15137
Rohit Sharma143397431.79139.97529
Babar Azam107382341.10129.41334
Martin Guptill118353131.81135.70220
Paul Stirling136349127.92135.20123

Editors pick