Cricket
KKR vs DC Highlights: नाइट राइडर्स ने 7 विकेट से जीता मैच

KKR vs DC Highlights: नाइट राइडर्स ने 7 विकेट से जीता मैच

ईडन गार्डंस में हुए मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 7 विकेट से हराते हुए बड़ी जीत दर्ज कर ली है।

KKR vs DC Highlights: कोलकाता नाइट राइडर्स ने फिल सॉल्ट के अर्धशतक और श्रेयस अय्यर की कप्तानी पारी के साथ मैच को 7 विकेटों से अपने नाम कर लिया। दिल्ली कैपिटल्स की सीजन में यह कुल छठी हार है।

ईडन गार्डंस में दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पूरे मैच में केकेआर के गेंदबाजों ने डीसी के बल्लेबाजों को जरा भी क्रीज पर नहीं टिकने दिया। सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (13) और जेक फ्रेजर मैकगर्क (12) टीम को मनचाही शुरूआत नही दे सके। इसके बाद कप्तान ऋषभ पंत ने 20 गेंदों में 27 रनों की पारी खेलकर कुछ रन जोड़े। आखिर में कुलदीप यादव ने 26 गेंदों में 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 35 रनों की पारी खेली, जो डीसी के लिए सर्वाधिक रन रहे। इसकी बदौलत डीसी ने 153/9 का स्कोर खड़ा किया।

केकेआर के लिए वरुण चक्रवर्ती ने 3 विकेट चटकाए। जबकि, वैभव अरोड़ा और हर्षित राणा को 2-2 विकेट मिले। इसके अलावा मिचेल स्टार्क और सुनील नारायण को 1-1 विकेट मिला।

साल्ट ने दी शुरूआत, वेंक्टेश ने किया अंत

फिल सॉल्ट ने केकेआर को घातक शुरूआत देते हुए 33 गेंदों में 7 चौके और 5 छक्कों की मदद से 68 रनों की पारी खेली। जबकि, सुनील नारायण 15 रन बनाकर लौट गए। रिंकू सिंह को बल्लेबाजी क्रम में तीसरे नंबर पर उतारा गया, लेकिन वह 11 रनों तक ही सीमित रह गए। इसके बाद कप्तान श्रेयस अय्यर और वेंक्टेश अय्यर ने मोर्चा संभाला। श्रेयस ने 23 गेंदों में 3 चोके और 1 छक्के के साथ 33 रन बनाए। जबकि, वेंक्टेश अय्यर ने 23 गेंदों पर 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 26 रनों की पारी खेली और आखिर में छक्का जड़ते हुए टीम को जीत दिलाई।

डीसी के लिए अक्षर पटेल ने 2 विकेट चटकाए, जबकि लीजाद विलियम्स को 1 विकेट मिला।

KKR vs DC Live Score:

DC: 153/9 (20)

KKR: 151/3 (16.3)

श्रेयसः 33

वेंक्टेश अय्यरः 26

KKR vs DC Live Updates:

वेंक्टेश के छक्के से जीता कोलकाता

वेंक्टेश अय्यर ने रसिक डार की गेंद पर छक्का लगाते हुए केकेआर को जीत दिला दी है। नाइट राइडर्स ने 16.3 ओवरों में लक्ष्य हासिल करते हुए 7 विकेटों से मैच जीत लिया है।

केकेआर जीत के करीब

श्रेयस अय्यर घातक अंदाज में दिख रहे हैं और केकेआर को अब जीत के लिए 24 गेंदों में महज 3 रनों की जरूरत है।

कुलदीप ने दिलाई सफलता

कुलदीप यादव ने रिंकू सिंह को अपनी गेंद पर कैच कर पवेलियन भेज दिया है। रिंकू 11 रन बनाकर सस्ते में लौटे।

फिल सॉल्ट का विकेट गिरा

अक्षर पटेल ने डीसी को बड़ी सफलता दिलाई है। उन्होंने सेट बल्लेबाल फिल सॉल्ट को क्लीन बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया है। सॉल्ट 33 गेंदों में 68 रन बनाकर लौटे।

पॉवरप्ले खत्म, साल्ट का पचासा

पॉवरप्ले खत्म हो गया है और फील साल्ट ने 28 गेंदों पर 60 रन बनाकर खेल रहे हैं। केकेआर का स्कोर 6 ओवर में 79 /0

साल्ट और नारायण की जोड़ी का धमाल

सुनील नारायण और फील साल्ट ने शुरुआत से तेज खेलना जारी रखा। तीसरे ओवर में साल्ट ने विलियम्स को दो छक्के जड़े। 3 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर 40/0

नरेन का विकेट गिरा

सुनील नरेन को अक्षर पटेल ने जेक फ्रेजर के हाथों कैच कराकर वापिस भेज दिया है। नरेन महज 15 रन बनाकर लौटे। केकेआर को पहला झटका।

साल्ट और नारायण की जोड़ी का धमाल

सुनील नारायण और फील साल्ट ने शुरुआत से तेज खेलना जारी रखा। तीसरे ओवर में साल्ट ने विलियम्स को दो छक्के जड़े। 3 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर 40/0

केकेआर की पारी शुरू

कोलकाता नाइट राइडर्स को शुरूआत देने के लिए फिल सॉल्ट और सुनील नरेन उतर चुके हैं।

डीसी ने दिया 154 का लक्ष्य

कुलदीप यादव डीसी के लिए बल्ले से किफायती साबित हुए। यादव ने 26 गेंदों में 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 35 रन बनाए और सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। इसकी बदौलत डीसी ने 153/9 का स्कोर खड़ा किया।

रसिख डार का विकेट गिरा

हर्षित राणा ने रसिख डार को पवेलियन भेज दिया है। डार ने श्रेयस अय्य के हाथों में आसान सा कैच थमा दिया और 8 रन बनाकर वापिस लौट गए। डीसी का 9वां विकेट गिरा।

डीसी का 8वां विकेट गिरा

वरुण चक्रवर्ती ने कुमार कुशाग्र को कीपर सॉल्ट के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेज दिया है। कुशाग्र ने महज 1 रन बनाया।

अक्षर पटेल आउट

सुनील नरेन ने स्पिन के जाल में अक्षर पटेल को फंसा लिया और क्लीन बोल्ड कर दिया है। अक्षर 15 रन बनाकर लौटे। डीसी का 7वां विकेट गिरा।

स्टब्स सस्ते में लौटे

ट्रिस्टन स्टब्स को वरुण चक्रवर्ती ने विकेट कीपर के हाथों कैच कराकर सस्ते में पवेलियन भेज दिया है। स्टब्स ने सिर्फ 4 रनों का योगदान दिया। डीसी को छठा झटका।

पंत वापिस लौटे

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत को वरुण चक्रवर्ती ने श्रेयस अय्यर के हाथों कैच आउट करार चलता कर दिया है। पंत ने महज 27 रन ही बनाए। डीसी का 5वां विकेट गिरा।

डीसी को चौथा झटका

हर्षित राणा ने अभिषेक पोरेल को शानदार क्लीन बोल्ड किया है। पोरेल 18 रन बनाकर पवेलियन लौटे और डीसी को चौथा झटका लगा।

पोरेल ने खोले हाथ

अभिषेक पोरेल ने हाथ खोले हैं। उन्होंने हर्षित राणा के ओवर में 4,6,4 जड़ दिए हैं।

क्लीन बोल्ड

वैभव अरोड़ा ने शाई होप को क्लीन बोल्ड कर दिया है। केकेआर को लगातार झटके लगे और होप महज 6 रन बनाकर लौट गए हैं। मेजबान कोलकाता मुसीबत में।

मैकगर्क का विकेट गिरा

केकेआर को बड़ी सफलता मिली है। मिचेल स्टार्क ने घातक बल्लेबाज जेक फ्रेजर मैकगर्क को वेंक्टेश अय्यर के हाथों कैच कराकर महज 12 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया है।

डीसी को पहला झटका

पृथ्वी शॉ के रूप में दिल्ली कैपिटल्स को पहला झटका लगा है। वैभव की गेंद पर शॉ के बल्ले का किनारा लगा और विकेटकीपर के हाथों कैच आउट हो गए। उन्होंने महज 13 रन बनाए।

शॉ की तेज शुरूआत

पृथ्वी शॉ ने पहले ओवर से ही घातक शरूआत की है। स्टार्क के ओवर में 3 चौके जड़े। पहले ओवर से डीसी को 15 रन मिले।

बल्लेबाज क्रीज पर उतरे

दिल्ली कैपिटल्स को शुरूआत देने के लिए पृथ्वी शॉ और जेक फ्रेजर मैकगर्क क्रीज पर उतर चुके हैं।

टॉस

दोनों टीमों की प्लेइंग11

दिल्ली कैपिटल्सः पृथ्वी शॉ, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, शाई होप, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रसिख दार सलाम, लिजाद विलियम्स, खलील अहमद

कोलकाता नाइट राइडर्सः फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती

डीसी ने जीता टॉस

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है।

दोनों टीमें मैदान पर

केकेआर और डीसी दोनों टीमों के खिलाड़ी मैदान पर आ चुके हैं।

7 बजे होगा टॉस

दोनों टीमों के बीच 7 बजे टॉस उछाला जाएगा। लाइव अपडेट के लिए इनसाइडस्पोर्ट हिंदी ब्लॉग के साथ जुड़े रहें।

दोनों टीमें हैं तैयार

DC का स्क्वॉड

 डेविड वार्नर, अभिषेक पोरेल, रिकी भुई, यश ढुल, शाई होप, पृथ्वी शॉ, ट्रिस्टन स्टब्स, कुमार कुशाग्र, स्वास्तिक चिकारा, ईशांत शर्मा, झाय रिचर्डसन, रसिख डार सलाम, विक्की ओस्तवाल, एनरिक नॉर्टजे, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव, प्रवीण दुबे, खलील अहमद, सुमित कुमार, अक्षर पटेल, मिशेल मार्श, ललित यादव, ऋषभ पंत (कप्तान), जेक फ्रेजर-मैकगर्क

KKR का स्क्वॉड

श्रेयस अय्यर (कप्तान), श्रीकर भरत, मनीष पांडे, रहमानुल्लाह गुरबाज, रमनदीप सिंह, नितीश राणा, शेरफेन रदरफोर्ड, रिंकू सिंह, वेंकटेश अय्यर, सुनील नरेन, अनुकूल रॉय, आंद्रे रसेल, वैभव अरोड़ा, दुष्मंथा चमीरा, हर्षित राणा, मुजीब उर रहमान, चेतन सकारिया, मिशेल स्टार्क, सुयश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती, साकिब हुसैन, अंगकृष रघुवंशी, फिलिप साल्ट

Editors pick