Cricket
कब होगा टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया का ऐलान? तारीख आई सामने

कब होगा टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया का ऐलान? तारीख आई सामने

कब होगा टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया का ऐलान? जान लीजिए
टीम इंडिया के चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर रविवार को रोहित शर्मा से टी20 वर्ल्ड कप टीम के चयन को लेकर मीटिंग करेंगे।

India Squad for T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम को चुनने की प्रक्रिया तेज हो गई है। भारतीय क्रिकेट कण्ट्रोल बोर्ड जल्द ही टीम इंडिया का ऐलान कर सकता है। फैंस की नजरें भी टीम इंडिया के स्क्वाड पर टिकी हुई है। भारतीय टीम के चीफ सिलेक्टर शनिवार को राजधानी दिल्ली पहुंचे और उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स बनाम मुंबई इंडियंस के मैच का लुत्फ़ लिया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रविवार 28 अप्रैल को अजीत अगरकर और रोहित शर्मा के बीच टी20 वर्ल्ड कप टीम के चयन पर बातचीत होगी।

यह भी पढ़ें: T20 World Cup 2024 के लिए भारतीय टीम की घोषणा जल्द, अजीत अगरकर रोहित शर्मा से मिलने दिल्ली पहुंचे

अजीत अगरकर और रोहित शर्मा की मीटिंग

अजीत अगरकर इस हफ्ते ही स्पेन से छुट्टियां मनाकर भारत लौटे हैं। दैनिक जागरण की रिपोर्ट के अनुसार स्पिन से लौटने के बाद बीसीसीआई ने अगरकर को दिल्ली जाकर रोहित शर्मा से मीटिंग करने के लिए कहा, क्योंकि भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा दिल्ली में ही आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए मैच खेल रहे थे।

इस दिन हो सकता है टीम इंडिया के ऐलान

अब मुंबई इंडियंस का अगला मैच लखनऊ से 30 अप्रैल को है। दूसरी ओर टी20 वर्ल्ड कप के लिए सभी देशों को 1 मई तक अपनी-अपनी टीमें अंतर्राष्ट्रीय परिषद को भेजनी है। ऐसे में रिपोर्ट के अनुसार रविवार को रोहित से मिलने के बाद अगरकर मुंबई चले जाएंगे ओर वहीं से टीम का ऐलान किया जाएगा। माना जा रहा है कि भारतीय फैंस को टीम इंडिया का स्क्वाड जानने के लिए एक मई का इंतजार करना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें: T20 World Cup 2024 के लिए पाक टीम की घोषणा! 4 ओपनर, 5 स्पिनर समेत तगड़ा है गेंदबाजी अटैक

मीटिंग में इन मुद्दों पर चर्चा

रोहित शर्मा और अजीत अगरकर के बीच टीम कॉम्बिनेशन को लकेर बातचीत होगी, जिसमें हार्दिक पांड्या, विराट कोहली, शिवम दुबे सहित कई नामों पर चर्चा होगी। इसके अलावा विकेटकीपिंग और जसप्रीत बुमराह के साथ तेज गेंदबाजी आक्रमण में किसे जोड़ा जाए इसपर भी अहम चर्चा की जाएगी।

Editors pick