Cricket
T20 World Cup में कैसी हो सकती है भारत की प्लेइंग 11? देखें संभावित टीम

T20 World Cup में कैसी हो सकती है भारत की प्लेइंग 11? देखें संभावित टीम

इन खिलाड़ियों का टीम से पत्ता साफ, टी20 विश्व कप 2022 का तो हिस्सा थे लेकिन 2024 में नहीं मिली जगह
बीसीसीआई ने T20 World Cup 2024 के लिए रोहित शर्मा की कप्तानी वाले 15 सदस्यीय भारतीय स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है।

बीसीसीआई ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। यूएसए और वेस्ट इंडीज में 2 जून से शुरू होने वाले मेगा इवेंट में रोहित शर्मा ही टीम की कमान संभालेंगे। साथ ही स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अपनी पसंदीदा जगह नंबर 3 पर शुमार रहेंगे। इस आर्टिकल में जानें टूर्नामेंट में भारत किस प्लेइंग11 के साथ उतर सकता है:

भारतीय टीम का शीर्ष क्रम

टी20 के सबसे बड़े टूर्नामेंट में कप्तान रोहित शर्मा के साथ युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल पारी की शुरूआत करेंगे। इसके अलावा विराट कोहली नंबर 3 की जिम्मेदारी संभालते नजर आएंगे। जबकि, चौथे नंबर पर टी20 के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव शामिल हैं।

ऋषभ पंत की होगी जोरदार वापसी

कार दुर्घटना से उबरकर लौटे ऋषभ पंत आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन करने के बाद आईसीसी इवेंट में भी अपनी वापसी करने जा रहे हैं। बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत अपनी जिम्मेदारी संभालते नजर आएंगे।

जबकि, मध्यक्रम में ऑलराउंडर के रूप में उप कप्तान हार्दिक पंड्या और युवा बल्लेबाज शिवम दुबे मोर्चा संभालेंगे। दुबे भारतीय टीम के लिए बतौर फिनिशर बेहतरीन काम करते नजर आ सकते हैं। जबकि, निचले क्रम में रविंद्र जडेजा भी प्रभावी हो सकते हैं।

यह भी देखेंः T20 World Cup के लिए भारतीय टीम का ऐलान, चहल को मौका, रिंकू और गिल बाहर

जसप्रीत बुमराह करेंगे गेंदबाजी आक्रमण का नेतृत्व

भारतीय टीम के गेंदबाजी आक्रमण का नेतृत्व जसप्रीत बुमराह करेंगे। जबकि, उनके साथ अर्शदीप सिंह प्लेइंग 11 में हो सकते हैं। उधर, स्पिन आक्रमण में रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव शामिल हैं।

T20 World Cup के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11

  • यशस्वी जायसवाल
  • रोहित शर्मा (कप्तान)
  • विराट कोहली
  • सूर्यकुमार यादव
  • ऋषभ पंत (विकेटकीपर)
  • शिवम दुबे
  • हार्दिक पंड्या (उप कप्तान)
  • रविंद्र जडेजा
  • कुलदीप यादव
  • जसप्रीत बुमराह
  • अर्शदीप सिंह

T20 World Cup के लिए भारतीय स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, जसप्रित बुमराह।

Editors pick