Cricket
टीम इंडिया को मिला गया SKY का प्रो वर्जन! T20 World Cup के लिए ठोकी मजबूत दावेदारी

टीम इंडिया को मिला गया SKY का प्रो वर्जन! T20 World Cup के लिए ठोकी मजबूत दावेदारी

T20 World Cup 2024 से पहले पंजाब किंग्स के बल्लेबाज शशांक सिंह ने घातक प्रदर्शन से सिलेक्टर्स के दरवाजे खटखटाए हैं।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 को लेकर जल्द ही भारतीय स्क्वॉड का ऐलान हो सकता है। इस बीच, सिलेक्टर्स को कुछ अहम चुनौतियों का भी सामना करना होगा। चौथे नंबर को लेकर हाल ही में पंजाब किंग्स के घातक बल्लेबाज शशांक सिंह मजबूत दावेदारी पेश कर रहे हैं। जबकि, इस नंबर पर जाहिर तौर पर खेलने वाले सूर्यकुमार यादव भी फिट हैं। हालांकि, आंकड़ों की बात करें तो आईपीएल 2024 के बीच सूर्या पर शशांक का पलड़ा बेहद भारी है।

चौथे नंबर के लिए शशांक ने ठोकी मजबूत दावेदारी

आईपीएल 2024 में शशांक सिंह ने जोरदार प्रदर्शन दिखाया है। पंजाब किंग्स के बल्लेबाज ने हाल ही में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ चौथे नंबर पर खेलते हुए 28 गेंदों में 2 चौके और 8 छक्कों की मदद से 68 रनों की घातक पारी खेली।

क्यों पिछड़ रहे हैं सूर्यकुमार यादव?

मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने चोट से उबरकर आईपीएल 2024 में वापसी की है। इस सीजन सूर्या ने दो अर्धशतकीय पारियों खेली हैं, जिसमें उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ 78 रन और आरसीबी के खिलाफ 52 रन जड़े थे, लेकिन उनकी यह पारियां तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए सामने आई हैं।

इस बीच, सूर्यकुमार दो पारियों में डक होकर वापिस लौटे हैं और एक पारी में महज 10 रन बनाए हैं। उन्होंने कुल 5 पारियों में 140 रन ही बटोरे हैं।

शशांक सिंह का IPL 2024 में घातक प्रदर्शन

पंजाब किंग्स के बल्लेबाज ने आईपीएल 2024 में शुरूआत से ही घातक प्रदर्शन जारी रखा है। ऑक्शन में पीबीकेएस की गलती से स्क्वॉड में शामिल हुए बल्लेबाज ने रनों के अंबार से सभी चौंका दिया।

शशांक ने 9 मैचों में 182.64 के स्ट्राइक रेट के साथ 263 रन जड़े हैं। इस दौरान उन्होंने पीबीकेएस के लिए फिनिशर का रोल भी अदा किया है। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए शशांक ने केकेआर के खिलाफ मैच में 242.86 के स्ट्राइक रेट के साथ 28 गेंदों में 68 रन जड़ दिए। मैच में पीबीकेएस ने 262 रनों के लक्ष्य का पीछा कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया।

इससे पहले शशांक ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हुए मैच में भी खुद को साबित किया था। बल्लेबाज ने 25 गेंदों में 6 चौके और 1 छक्के की मदद से नाबाद 45 रन ठोके थे। हालांकि, इस मैच में पीबीकेएस जीत से 2 रन दूर रह गई थी।

यह भी देखेंः मैदान पर कप्तान बाबर आजम की नहीं सुन रहे फील्डर्स, पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने किया बड़ा खुलासा

कब जारी होगा टी20 वर्ल्ड कप के लिए स्क्वॉड?

2 जून से यूएसए और वेस्ट इंडीज की संयुक्त मेजबानी में शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम सबमिट करने की अंतिम तिथि 1 मई रखी गई है। इससे पहले रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय चयनकर्ता इसी रविवार या सोमवार को भारतीय स्क्वॉड का ऐलान कर सकते हैं।

Editors pick