Cricket
‘टीम जीतती है तो 100 का स्ट्राइक रेट भी अच्छा’, कोहली के आलोचकों को गंभीर का जवाब

‘टीम जीतती है तो 100 का स्ट्राइक रेट भी अच्छा’, कोहली के आलोचकों को गंभीर का जवाब

पूर्व भारतीय बल्लेबाज गौतम गंभीर ने स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के धीमे स्ट्राइक रेट को लेकर हो रही आलोचनाओं पर बयान दिया है।

स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का स्ट्राइक रेट पिछले काफी समय से चर्चाओं में बना हुआ है। आईपीएल की शुरूआत से ही कोहली के धीमे स्ट्राइक रेट के कारण उन्हें निशाना बनाया जाता रहा है। हालांकि, आरसीबी के सलामी बल्लेबाज ने टूर्नामेंट के पहले मैच से अब तक ओरेंज कैप पर कब्जा जमाया हुआ है। इस बीच, पूर्व भारतीय बल्लेबाज गौतम गंभीर ने विराट के स्ट्राइक रेट पर बयान दिया है।

टीम जीतती है तो फर्क नहीं पड़ता

गौतम गंभीर का मानना है कि अगर टीम हारती है तभी लोग इसके पीछे के कारणों को ढूंढते हैं, फिर चाहें वह कुछ भी हों, लेकिन टीम जीतती है तो धीमा स्ट्राइक रेट भी बेहतर है।

गंभीर ने स्पोर्ट्सकीड़ा से बातचीत करते हुए कहा, “यह निर्भर करता है कि आपकी टीम जीत रही है या नहीं। अगर आपकी टीम मैच जीत रही है तो कोई बात नहीं करता और अगर टीम मैच हार रही है तो आप आलोचना करते हैं। फिर आप वो सारी चीजें निकालते हैं, जिससे आपको लगता है कि टीम हारी। हर प्लेयर का खेल अलग है। आज जो ग्लेन मैक्सवेल कर सकते हैं वो विराट नहीं कर सकते हैं और जो विराट कर सकते हैं वो ग्लेन मैक्सवेल नहीं कर सकते हैं।”

गंभीर ने कहा, “अगर आप 100 के स्ट्राइक रेट पर भी बल्लेबाजी करते हैं और आपकी टीम जीतती है तो शायद वो 100 का स्ट्राइक रेट भी काफी अच्छा है। लेकिन अगर आप 180 के स्ट्राइक रेट पर भी बल्लेबाजी करते हैं और आपकी टीम हारती है तो कोई इस बारे में बात नहीं करता है।”

यह भी देखेंः T20 World Cup से पहले पूर्व भारतीय कोच पर पाकिस्तान ने जताया भरोसा, सौंपी टीम की बड़ी जिम्मेदारी

हर तरह के प्लेयर्स की जरूरत

गौतम गंभीर का मानना है कि टीम में हर तरह के खिलाड़ियों की जरूरत है। सिर्फ तेज खेलने वाले खिलाड़ियों को चुनकर ही हर बार मैच नहीं जीते जाते हैं।

उन्होंने कहा, “तो एक अच्छी टीम के पास हर अलग तरीके का प्लेयर होता है। अगर आप सोचिए कि पहले से लेकर आप आठवें तक सभी एक तरह के प्लेयर सिलेक्ट करेंगे तो आप 300 भी बना सकते हैं और 30 पर भी ऑलआउट हो सकते हैं। तो एक अच्छी टीम का मतलब यह है कि आपके पास हर तरह का खिलाड़ी होना चाहिए। लेकिन मुख्यतः टीम का जीतना जरूरी है।”

Editors pick