Cricket
LSG vs MI Pitch Report: आज के आईपीएल मैच के लिए इकाना स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

LSG vs MI Pitch Report: आज के आईपीएल मैच के लिए इकाना स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

SRH vs RR Pitch Report: राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में गेंदबाज या बल्लेबाज किसे मिलेगी मदद? जानें पिच रिपोर्ट
आज आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस का मैच है। ये मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में शाम को 7:30 बजे से खेला जाएगा।

आज आईपीएल का मैच नंबर 48वां लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। इकाना स्टेडियम में होने वाला ये मैच शाम को साढ़े 7 बजे से शुरू होगा। केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ के लिए ये मैच महत्वपूर्ण है, टीम जीतकर टॉप 4 में शामिल हो जाएगी। मुंबई इंडियंस के लिए भी ये मैच महत्वपूर्ण है। चलिए आपको बताते हैं कि इकाना स्टेडियम की पिच रिपोर्ट कैसी है, आज गेंदबाजों या बल्लेबाजों में किसे फायदा मिल सकता है।

लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच इससे पहले 4 मैच खेले गए हैं, इनमें लखनऊ का पलड़ा भारी है। एलएसजी ने 3 मैच जीते हैं, मुंबई इंडियंस सिर्फ 1 मैच एलएसजी के खिलाफ जीत पाई है।

Ekana Stadium Pitch Report in Hindi

इकाना क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल 2024 में LSG vs MI मैच से पहले 5 मैच खेले गए हैं। पिछले सभी मैचों में कोई भी टीम 200 का आंकड़ा नहीं छू पाई है। लखनऊ सुपर जायंट्स के पास मुंबई इंडियंस की तुलना में अच्छे स्पिन गेंदबाज हैं। आज इकाना स्टेडियम की पिच धीमी होने की पूरी संभावना है।

टॉस जीतकर इकाना स्टेडियम में पहले गेंदबाजी लेने का फैसला सही रहेगा। पिच धीमी रहेगी तो पहले बल्लेबाजी करते हुए 180-185 का स्कोर भी बना तो ये विरोधी टीम के लिए पहाड़ जैसा होगा। बेशक इस आईपीएल सीजन में 250 रन आसानी से बन रहे हैं लेकिन इस स्टेडियम पर ऐसा नहीं है। आउटफील्ड भी तेज नहीं होगा तो रन बनाने में चुनौती तो रहने वाली है। तेज गेंदबाजों के मुकाबले यहां स्पिनर्स के लिए अधिक मदद होगी।

LSG vs MI के बीच कुछ आंकड़े

अमित मिश्रा ने रोहित शर्मा को टी20 में 8 बार आउट किया है। इसके बाद सिर्फ सुनील नारायण हैं, जिन्होंने रोहित को 9 बार आउट किया है।

जसप्रीत बुमराह ने मार्कस स्टोइनिस को 4 बार आउट किया है। स्टोइनिस ने बुमराह के सामने 44 गेंदों में सिर्फ 42 रन बनाए हैं।

यह भी देखेंRohit Sharma Birthday Celebration: रोहित शर्मा ने यूं मनाया 37वां जन्मदिन, देखें

रवि बिश्नोई के सामने ईशान किशन को मुश्किल होती है। उन्होंने किशन को 3 बार आउट किया है और 21 गेंदों में 21 रन दिए हैं। क्रुणाल पांड्या के सामने हार्दिक पांड्या भी मुश्किल में रहते हैं, उन्होने क्रुणाल के सामने 23 गेंदों में सिर्फ 14 रन बनाए हैं। क्रुणाल ने हार्दिक को 1 बार आउट भी किया है।

Editors pick