Cricket
T20 World Cup 2024: 21 मई को रोहित शर्मा, कोहली समेत 7 खिलाड़ी जाएंगे न्यूयॉर्क!

T20 World Cup 2024: 21 मई को रोहित शर्मा, कोहली समेत 7 खिलाड़ी जाएंगे न्यूयॉर्क!

T20 World Cup 2024: 21 मई को न्यूयॉर्क रवाना होंगे रोहित शर्मा और कोहली!
T20 World Cup 2024 India: आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए रोहित शर्मा एंड टीम के कई प्लेयर्स 21 मई को न्यूयॉर्क के लिए रवाना हो जाएंगे।

रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया आगामी टी20 वर्ल्ड कप में 11 सालों का सूखा खत्म करने के इरादे से उतरेगी। 2013 चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद से भारतीय टीम कभी कोई आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत पाया है। हालांकि भारत टेस्ट चैंपियनशिप और ओडीआई वर्ल्ड कप के फाइनल तक पहुंचा लेकिन दोनों बार ऑस्ट्रेलिया से हार गया। टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज 1 जून से होगा, भारत अपना पहला मैच 5 जून को आयरलैंड के साथ खेलेगा। भारत का पहला दस्ता 21 मई को रवाना होगा।

अभी सभी प्लेयर्स आईपीएल में खेल रहे हैं, इसका फाइनल मैच 26 मई को खेला जाएगा। लेकिन टीम इंडिया के वो प्लेयर्स, जिनकी टीम प्लेऑफ से पहले ही बाहर हो जाएगी तो उनके प्लेयर्स 21 मई को ही न्यूयॉर्क के लिए रवाना हो जाएंगे।

T20 World Cup 2024: कप्तान रोहित समेत विराट भी हो जाएंगे रवाना

आईपीएल में आरसीबी और मुंबई इंडियंस लगभग बाहर है। दिल्ली कैपिटल्स के लिए भी प्लेऑफ में जगह बनाना अब मुश्किल हो गया है, ऐसे में इन टीमों के प्लेयर्स 21 मई को न्यूयॉर्क रवाना हो जाएंगे।

टीम इंडिया का पहला दस्ता 21 मई को रवाना होगा। इसमें कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma), सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav), हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya), जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) शामिल होंगे। दिल्ली कैपिटल्स के लिए ऋषभ पंत (Rishabh Pant) भी इसी दस्ते के साथ रवाना हो जाएंगे।

आरसीबी प्लेयर्स विराट कोहली (Virat Kohli), मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) 21 मई को न्यूयॉर्क रवाना हो जाएंगे। हालांकि बीसीसीआई 1 मई को अपने स्क्वॉड का ऐलान करेगा, लेकिन ऊपर दिए गए प्लेयर्स का चुना जाना कन्फर्म माना जा रहा है।

T20 World Cup 2024: 20 टीमों के बीच कुल 55 मैच

टी20 वर्ल्ड कप 2024 की मेजबानी अमेरिका और कैरिबियन देश करेंगे। 1 जून से 29 जून के बीच होने वाले वर्ल्ड कप में इस बार सबसे अधिक टीमें खेलेंगी। कुल 20 टीमों के बीच वर्ल्ड कप में 55 मैच खेले जाएंगे।

वर्ल्ड कप का आयोजन 9 शहरों में होगा। इनमें से 6 स्टेडियम वेस्टइंडीज और 3 अमेरिका में हैं। भारत ग्रुप चरण का पहला मैच 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ न्यूयॉर्क में खेलेगा। टीम इंडिया का दूसरा मुकाबला पाकिस्तान के साथ इसी स्टेडियम में 9 जून को है।

Editors pick