Cricket
Jake Fraser-McGurk ने 27 गेंदों में बनाए 84 रन, बनाया ये खास रिकॉर्ड

Jake Fraser-McGurk ने 27 गेंदों में बनाए 84 रन, बनाया ये खास रिकॉर्ड

Jake Fraser-McGurk
Jake Fraser-McGurk 84 Runs: IPL में DC vs MI मैच में जैक फ्रेजर ने 27 गेंदों में 84 रन बनाए। सबसे तेज अर्धशतक के मामले में खास रिकॉर्ड बनाया।

DC vs MI: जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की, उन्होंने पॉवरप्ले में जसप्रीत बुमराह से लेकर हार्दिक पांड्या, किसी को नहीं छोड़ा। उन्होंने चौथे ही ओवर में अपना अर्धशतक पूरा किया, ये 15 गेंदों में था। वह एक खास रिकॉर्ड बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं।

जैक फ्रेजर क्रिस गेल के सबसे तेज शतक को तोड़ने के बेहद करीब थे, लेकिन उनकी इस ताबड़तोड़ पारी का अंत पियूष चावला ने कर गेल का रिकॉर्ड बचा लिया, लेकिन इस पारी में भी जैक फ्रेजर ने ऐसा रिकॉर्ड बनाया जो पहले किसी ने नहीं किया।

15 गेंदों में जड़ी फिफ्टी जड़कर Jake Fraser-McGurk ने बनाया ख़ास रिकॉर्ड

जैक फ्रेजर की ये इस सीजन की दूसरी सबसे तेज अर्धशतकीय पारी है। हालांकि वह आज भी यशस्वी जायसवाल का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए, जायसवाल ने पिछले सीजन 13 गेंदों में फिफ्टी जड़ी थी। फ्रेजर ने 2 बार 15 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा है, वह सबसे कम गेंदों पर 2 अर्धशतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं।

जायसवाल की भी दूसरी सबसे तेज फिफ्टी 19 गेंदों में आई थी। जैक फ्रेजर ने इस पारी में 11 चौके और 6 छक्के जड़े।

यह भी देखेंटीम इंडिया को मिला गया SKY का प्रो वर्जन! T20 World Cup के लिए ठोकी मजबूत दावेदारी

Jake Fraser-McGurk ने अभिषेक पोरेल के साथ पॉवरप्ले में बनाए 92 रन

जैक फ्रेजर और अभिषेक पोरेल ने दिल्ली कैपिटल्स को शानदार शुरुआत दिलाई। बेशक पोरेल ने पॉवरप्ले में सिर्फ 11 रन बनाए लेकिन उन्होंने अपना विकेट बचाकर इस साझेदारी के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया। पॉवरप्ले में जेक फ्रेजर-मैक्गर्क ने मैच 24 गेंदों में 78 रन बना दिए थे, इसमें 11 चौके और 5 छक्के जड़े थे। पोरेल और फ्रेजर ने पॉवरप्ले के 6 ओवरों में बिना विकेट गवाए 92 रन बनाए।

Editors pick