Cricket
मैदान पर कप्तान बाबर आजम की नहीं सुन रहे फील्डर्स, पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने किया बड़ा खुलासा

मैदान पर कप्तान बाबर आजम की नहीं सुन रहे फील्डर्स, पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने किया बड़ा खुलासा

पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने बाबर आजम की कप्तानी पर किया बड़ा खुलासा
न्यूजीलैंड के खिलाफ लाहौर में खेले गए तीसरे टी20 मैच में पाकिस्तान को 4 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

PAK vs NZ: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज पाकिस्तान की सरजमीं पर खेली जा रही है। इस सीरीज से पहले बाबर आजम को एकबार फिर से पाकिस्तान टीम का नया कप्तान बनाया गया है। यह सीरीज टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम पाकिस्तान के लिए बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है। हालांकि, टीम दो मैच हारकर 2-1 से पिछड़ी हुई है और अब तो कुछ ऐसे खुलासे हो रहे हैं, जिसके चलते टीम में फूट की अटकलें लगाई जाने लगी हैं।

पाकिस्तानी फील्डर्स नहीं सुन रहे बाबर आजम की बात

न्यूजीलैंड के खिलाफ लाहौर में खेले गए तीसरे टी20 मैच में पाकिस्तान को 4 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद पाकिस्तान टीम की खूब किरकिरी हो रही है। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने तो यह तक खुलासा किया कि मैच के दौरान पाकिस्तान टीम के फील्डर्स कप्तान बाबर आजम की सुन ही नहीं रहे थे।

बासित अली ने किया बड़ा खुलासा

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली एक यूट्यूब चैनल पर पाकिस्तान की हार पर चर्चा कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा, “बाबर को समझ नहीं आ रहा था, फील्डिंग किसको कराउं, जिस समय वह फील्डिंग में बदलाव कर रहे थे, उस समय वह फील्डर को कह रहे थे कि वहां चले जाओ। फील्डर ने बोला मैं नहीं जा रहा तुम खुद चले जाओ।”

बासिल अली ने बताया, “मैं वहां मौजूद था और मैंने खुद अपनी आंखों से होते हुए देखा है।”

पाकिस्तान को मिली हार

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच चौथा टी20 मुलाबल लाहौर में खेला गया। इस मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट खो कर 178 रन बनाए। जिसके जवाब में बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 174 रन ही बना सकी। आपको बात दें की न्यूजीलैंड के कई स्टार खिलाड़ी पाकिस्तान का यह दौरा नहीं कर रहे हैं।

Editors pick