Cricket
T20 World Cup के लिए इनसाइडस्पोर्ट ने चुनी अपनी टीम, जानें कौन हुआ बाहर और किसे मिला मौका

T20 World Cup के लिए इनसाइडस्पोर्ट ने चुनी अपनी टीम, जानें कौन हुआ बाहर और किसे मिला मौका

T20 World Cup के लिए इनसाइडस्पोर्ट ने चुनी अपनी टीम, जानें कौन हुआ बाहर और किसे मिला मौका
T20 World Cup 2024 India Squad: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए एक मई को टीम इंडिया की घोषणा होने की उम्मीद है।

T20 World Cup 2024 India Squad: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए एक मई को टीम इंडिया की घोषणा होने की उम्मीद है। उससे पहले कई क्रिकेट दिग्गज अपनी-अपनी 15 सदस्यीय टीम चुन रहे हैं। इसी बीच इनसाइडस्पोर्ट ने भी टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी 15 खिलाड़ियों वाली भारतीय टीम चुनी है। जिसमें पांच प्रमुख बल्लेबाज और दो विकेटकीपर, चार ऑलराउंडर समेत पांच गेंदबाज शामिल हैं।

कैसा है बल्लेबाजी अटैक

हमने अपनी 15 सदस्यीय टीम में पांच बल्लेबाजों को जगह दी है। जिसमें रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव और रिंकू सिंह शामिल हैं। बता दें कि आईपीएल 2024 में इन बल्लेबाजों में से विराट कोहली और रोहित शर्मा की तरफ से अभी तक अच्छी बल्लेबाजी देखने को मिली है। साथ ही इन बल्लेबजों को क्रिकेट के हर फॉर्मेट में का अनुभव भी है जिसके चलते हमने इन बल्लेबाजों को अपनी टीम में जगह दी है।

यह भी पढ़ें: स्टीव स्मिथ का कटेगा पत्ता? जेक फ्रेजर-मैकग्रुक की होगी ऑस्ट्रेलियाई T20 World Cup टीम में एंट्री

ऑलराउंडर अटैक

ऑलराउंडरों में हमने हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, शिवम दुबे और अक्षर पटेल को जगह दी है। शिवम दुबे जो आईपीएल में लगातार रन बना रहे हैं। जबकि हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल शानदार प्रदर्शन करने में अभी तक नाकामयाब रहे हैं। लेकिन फिर भी हमने इन खिलाड़ियों पर भरोसा जताया है।

कैसा है गेंदबाजी अटैक

हमने अपनी टीम में प्रमुख गेंदबाजों के रूप में कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और संदीप शर्मा को रखा है। आईपीएल 2024 में इन चारों ही गेंदबाजों की तरफ से अभी तक शानदार गेंदबाजी देखने को मिली है।

T20 World Cup 2024 के लिए इनसाइडस्पोर्ट की भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, संदीप शर्मा।

Editors pick