Cricket
CSK vs PBKS Pitch Report: एमए चिदंबरम की पिच पर गेंदबाज या बल्लेबाज किसे मिलेगी मदद? जानें पिच रिपोर्ट

CSK vs PBKS Pitch Report: एमए चिदंबरम की पिच पर गेंदबाज या बल्लेबाज किसे मिलेगी मदद? जानें पिच रिपोर्ट

IPL 2024 में बुधवार को चेन्नई सुपरकिंग्स और पंजाब किंग्स आमने-सामने होंगी। मुकाबला एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा।

आईपीएल 2024 का 49वां मैच चेन्नई सुपरकिंग्स और पंजाब किंग्स के बीच 1 अप्रैल यानी बुधवार को खेला जाएगा। यह मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। इस आर्टिकल में जानें मुकाबले में यहां की पिच कैसी हो सकती है?

IPL 2024 में दोनों टीमों का प्रदर्शन

आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपरकिंग्स ने 9 में से 5 मैचों में जीत दर्ज की है। ऋतुराज गायकवाड़ की टीम 10 अंकों के साथ अंक तालिका में तीसरे नंबर पर मौजूद हैं। उधर, पंजाब किंग्स का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। उन्होंने 9 मैचों में से महज 3 में ही जीत हासिल की है। वे 6 अंकों के साथ अंक तालिका में 8वें नंबर पर शुमार हैं।

CSK vs PBKS: कैसी होगी एमए चिदंबरम की पिच?

चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच स्पिनर्स के लिए स्वर्ग मानी जाती है। इस मैदान पर स्पिनर्स को काफी ज्यादा मदद मिलती है। गेंद इस पिच पर काफी स्लो रहती है और फंसती भी है, जिसका फायदा स्पिनर्स को बखूबी मिलता है। बल्लेबाजों को यहां बड़े ध्यान से बैटिंग करनी होती है। वह एक बार यहां टिक गए तो बड़ी पारी खेल सकते हैं।

यह भी देखेंः India T20 World Cup Squad Announcement Live Updates: जय शाह और अगरकर पहुंचे होटल

दोनों टीमों का पूरा स्क्वॉड

चेन्नई सुपर किंग्स: एमएस धोनी, अरवेल्ली अवनीश, डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, शेख रशीद, मोइन अली, शिवम दुबे, आरएस हंगरगेकर, रवींद्र जड़ेजा, अजय जादव मंडल, डेरिल मिशेल, रचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर, निशांत सिंधु, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुकेश चौधरी, मुस्तफिजुर रहमान, मथीशा पथिराना, सिमरजीत सिंह, प्रशांत सोलंकी, शार्दुल ठाकुर, महीश थीक्षाना, समीर रिज़वी।

पंजाब किंग्स: सैम करन (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), प्रभसिमरन सिंह, रिले रोसौव, लियाम लिविंगस्टोन, शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत सिंह भाटिया, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कैगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह, राहुल चाहर, विधाथ कावेरप्पा, अथर्व टाइड, शिवम सिंह, ऋषि धवन, जॉनी बेयरस्टो, नाथन एलिस, तनय त्यागराजन, शिखर धवन, क्रिस वोक्स, सिकंदर रजा, प्रिंस चौधरी, विश्वनाथ सिं

Editors pick