Cricket
GT vs RCB Highlights: विल जैक्स के तूफानी शतक ने दिलाई आरसीबी को 9 विकेट से बड़ी जीत

GT vs RCB Highlights: विल जैक्स के तूफानी शतक ने दिलाई आरसीबी को 9 विकेट से बड़ी जीत

GT vs RCB Highlights: आरसीबी ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए 9 विकेट से जीत दर्ज की।

GT vs RCB Highlights: आईपीएल 2024 (IPL 2024) में आज 45वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया है। ये मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। आरसीबी के कप्तान फाफ ड्यूप्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस ने साईं सुदर्शन (84 ) और शाहरुख खान (58 ) के अर्धशतकों के दम पर 20 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 200 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी के कप्तान फॉफ ड्यूप्लेसिस ने तीज हुरुआत दिलाई, जिसके बाद विल जैक्स के 41 गेंदों पर शतक और विराट कोहली के 44 गेंदों पर 70 रनों के दम पर 16 ओवर शेष रहते हुए जीत दर्ज की है।

GT vs RCB Score:

GT- 200/3 (20 Over)

RCB- 206/1 (16 over)

GT vs RCB Updates:

विल जैक्स के शतक पर विराट कोहली का रिएक्शन

आरसीबी ने जीटी को 9 विकेट से हराया

विल जैक्स ने छक्का लगाकर आरसीबी को 9 विकेट से मात दी। उन्होंने 41 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। आरसीबी ने 16 ओवर में ही मुकाबला खत्म कर दिया। कोहली ने 44 गेंदों पर 70 रन बनाए।

जैक्स की फिफ्टी, 100 रनों की पार्टनरशिप

विल जैक्स ने 31 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया है। विल जैक्स और विराट कोहली के बीच 100 रनों की पार्टनरशिप हो गई है। दोनों ही बल्लेबाजों ने पहला विकेट गिरने के बाद पारी को संभाला।

अहमदाबाद में कोहली का जलवा

कोहली ने जड़ी फिफ्टी

विराट कोहली ने आईपीएल की 54वीं फिफ्टी जड़ी है। कोहली ने चौका लगाकर अपना पचासा पूरा किया।

पॉवरप्ले खत्म

पॉवरप्ले में आरसीबी ने एक विकेट खो कर 64 रन बना दिए हैं। कोहली 28 और विल जैक 6 रन बनाकर खेल रहे हैं।

आरसीबी को पहला विकेट गिरा

कप्तान फॉफ ड्यूप्लेसिस के रूप में आरसीबी को पहला झटका लगा। फॉफ 12 गेंदों अपर 24 रन बनाकर आउट हुए और साईं किशोर का शिकार बने।

मैच शुरू, कोहली और फाफ क्रीज पर

बेंगलुरु की पारी शुरू हो चुकी है। विराट कोहली और कप्तान फाफ डुप्लेसी लक्ष्य का पीछा करने उतरे हैं। जीटी की ओर से पहला ओवर अजमतुल्लाह उमरजई ने डाला और पांच रन खर्च किए। उन्होंने बाई का चौका दिया। कोहली ने सिंगल निकाला।

20 ओवर में गुजरात टाइटंस ने बनाए

गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 200 रन बनाए। साईं सुदर्शन 84 और डेविड मिलर 26 रन बनाकर नाबाद रहे।

शाहरुख खान फिफ्टी लगाकर आउट

शाहरुख खान के रूप में गुजरात को चौथा झटका लगा, 30 गेंदों पर 58 रन बनाकर वह सिराज का शिकार हुए।

शाहरुख खान और साईं सुदर्शन ने संभाला

गुजरात की पारी को शाहरुख खान और साईं सुदर्शन की जोड़ी ने संभाला। दोनों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हो गई है। सुदर्शन 42 और शाहरुख खान 38 रन बनाकर खेल रहे हैं।

शाहरुख़ खान ने बदल गियर

शाहरुख खान को नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने के लिए भेजा गया। उन्होंने आते ही अपने इरादे दिखा दिए हैं और 18 गेंदों में 31 रन बनाकर खेल रहे हैं।

मैक्सवेल ने दिलाई दूसरी सफलता

शुभमन गिल की धीमी पारी का अंत

पॉवरप्ले के बाद गेंदबाजी करने आए ग्लेन मैक्सवेल ने शुभमन गिल की धीमी पारी का अंत किया। गिल 19 गेंदों पर 16 रन बनाकर आउट हुए।

GT की धीमी शुरुआत

पहले ओवर में विकेट गिर जाने के बाद गुजरात टाइटंस के बालेबाज बेहद स्लो खेल रहे हैं। 4 ओवर के बाद टीम का स्कोर 1 विकेट पर 29 रन है।

पहला ओवर पहला विकेट

पहले ओवर में GT को विकेट

स्वप्निल सिंह आरसीबी का पहला ओवर लेकर आए और पहले ही ओवर में उन्होंने आरसीबी को पहला विकेट दिलाया। रिद्धिमान साहा 5 रन बनाकर आउट हुए, उनका कैच कर्ण शर्मा ने लपका।

टॉस वीडियो

गुजरात टाइटंस (प्लेइंग इलेवन)

रिद्धिमान साहा (डब्ल्यू), शुबमन गिल (सी), साई सुदर्शन, डेविड मिलर, अजमतुल्लाह उमरजई, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, नूर अहमद, मोहित शर्मा

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (प्लेइंग इलेवन)

विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विल जैक, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक (डब्ल्यू), स्वप्निल सिंह, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, यश दयाल

टॉस

आरसीबी के कप्तान फाफ ड्यूप्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

विराट कोहली से बहुत उम्मीद

आरसीबी के लिए जीत ही एक विकल्प

आरसीबी को किसी भी तरह यह मुकाबला जीतना होगा, क्योंकि उनके लिए एक और हार इस सीजन खतरा होगी। टीम प्लेऑफ की रेस से पूरी तरह बाहर हो जाएगी, क्योंकि टीम सात मुकाबले पहले ही हार चुकी है।

हेड टू हेड

जीटी vs आरसीबी हेड टू हेड मुकाबलों की बात करें तो दोनों टीमों के बीच तीन मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें से दो मैचों में जीत गुजरात टाइटन्स को मिली है और एक मुकाबला आरसीबी ने जीता है।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु स्क्वाड

फाफ डुप्लेसी (कप्तान), विराट कोहली, दिनेश कार्तिक, यश दयाल, विजयकुमार वैश्य, रीस टॉपले, स्वप्निल सिंह, कर्ण शर्मा, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार, मोहम्मद सिराज, अल्जारी जोसेफ, लॉकी फर्ग्यूसन, मयंक डागर, सुयश प्रभुदेसाई, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, टॉम कुरेन , मनोज भंडागे, आकाश दीप, रजत पाटीदार, सौरव चौहान, अनुज रावत, महिपाल लोमरोर, विल जैक्स।

गुजरात टाइटंस स्क्वाड

शुभमन गिल (कप्तान), ऋद्धिमान साहा, मैथ्यू वेड, केन विलियमसन, अजमतुल्लाह उमरजई, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राशिद खान, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, सुशांत मिश्रा, मोहित शर्मा, जयंत यादव, उमेश यादव, संदीप वॉरियर, शरथ बीआर, साई सुदर्शन, शाहरुख खान, मानव सुथार, स्पेंसर जॉनसन, कार्तिक त्यागी, जोशुआ लिटिल, दर्शन नालकंडे , नूर अहमद, रविश्रीनिवासन साई किशोर।

Editors pick