Cricket
KKR की हार से झल्लाए गंभीर बीच मैच में अंपायर को सुनाने लगे खरी-खोटी

KKR की हार से झल्लाए गंभीर बीच मैच में अंपायर को सुनाने लगे खरी-खोटी

गौतम गंभीर बीच मैच में अंपायर को सुनाने लगे खरी-खोटी, देखें वीडियो
गंभीर आक्रामक हो गए और डगआउट के पास एक मैच अधिकारी से बहस करने लगे।

KKR vs PBKS: पंजाब किंग्स ने जॉनी बेयरस्टो के नाबाद शतक के दम पर पंजाब किंग्स ने कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की। बेयरस्टो ने केवल 48 गेंदों पर 108 रन बनाए और पंजाब किंग्स ने 262 रनों के लक्ष्य का सफल पीछा किया। टी20 क्रिकेट में अब तक का सबसे सफल रन चेज है। एक तरफ जहां पंजाब किंग्स को जीत मिली तो वहीं दूसरी ओर केकेआर के मेंटर गौतम गंभीर अंपायर से भिड़ते नजर आए।

यह भी पढ़ें: मैदान पर कप्तान बाबर आजम की नहीं सुन रहे फील्डर्स, पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने किया बड़ा खुलासा

अंपायर से भिड़े गौतम गंभीर

केकेआर की पारी में 14वें ओवर की अंतिम गेंद के बाद केकेआर के मेंटर गंभीर गंभीर अपना आपा खो बैठे और सोशल मीडिया पर उनका अंपायर के साथ बहस का एक वीडियो वायरल होने लगा।

गंभीर आक्रामक हो गए और डगआउट के पास एक मैच अधिकारी से बहस करने लगे। केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर भी मौजूद थे। गंभीर और चौथे अंपायर के बीच तीखी नोकझोंक तब तक जारी रही जब तक केकेआर के पूर्व कप्तान वहां से चले नहीं गए।

यह भी पढ़ें: T20 World Cup 2024: 3 नंबर पर कोहली या रिंकू सिंह में से कौन करेगा बल्लेबाजी? इरफान पठान ने बताया

क्यों भड़के गौतम गंभीर?

पीबीकेएस के स्पिनर राहुल चाहर ने आंद्रे रसेल को ऑफ स्टंप के बाहर एक छोटी गेंद फेंकी, जिन्होंने गेंद को कवर क्षेत्र की ओर मारा। आशुतोष शर्मा गेंद को सीमा रेखा के पार जाने से रोकने में कामयाब रहे। आशुतोष ने जल्दबाजी में गेंद विकेटकीपर की ओर फेंकी, लेकिन कीपर जितेश शर्मा उसे पकड़ नहीं सके और गेंद उनके पास से निकल गई। ओवरथ्रो पर रसेल ने तेजी से एक रन चुरा लिया। हालांकि, अंपायरों ने केकेआर को रन देने से इनकार कर दिया और कहा कि ओवर थ्रो से पहले ही खत्म हो चुका था।

Editors pick