Cricket
‘मैं उन्हें चेन्नई में देखता हूं’, रोहित ज्वॉइन करेंगे CSK? पूर्व क्रिकेटर ने किया दावा

‘मैं उन्हें चेन्नई में देखता हूं’, रोहित ज्वॉइन करेंगे CSK? पूर्व क्रिकेटर ने किया दावा

इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर माइकल वॉन ने दावा किया है अगले साल रोहित शर्मा को चेन्नई सुपरकिंग्स का कप्तान बनाया जा सकता है।

मुंबई इंडियंस के रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पंड्या को कप्तानी सौंपने के बाद से चर्चाओं को दौर थमता नजर नहीं आ रहा है। अगले साल आईपीएल 2025 से पहले मेगा ऑक्शन का आयोजन किया जाना है। इसमें रोहित शर्मा के नई टीम तलाशने को लेकर चर्चाएं जोरों पर हैं। अब इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन का मानना है क रोहित सीएसके का दामन थाम सकते हैं।

चेन्नई सुपरकिंग्स की कमान एमएस धोनी ने अचानक ही ऋतुराज गायकवाड़ को सौंपी दी है और इस सीजन युवा कप्तान ही नेतृत्व कर रहे हैं। संभावनाए यह भी जताई जा रही है कि कैप्टन कूल धोनी का यह आखिरी सीजन है। ऐसे में वॉन का मानना है कि धोनी के जाने के बाद रोहित को ही सीएसके में शामिल करते हुए कप्तान बनाया जा सकता है।

माइकल वॉन ने बियर बाईसेप्स पॉडकास्ट पर बातचीत करते हुए कहा, “क्या वह (रोहित शर्मा) चेन्नई जाएंगे? धोनी की जगह लेंगे? गायकवाड़ इस साल यह (कप्तानी) कर रहे हैं, और यह अगले साल रोहित के लिए पद संभालने का यह एक तरीका हो सकता है। मैं उन्हें चेन्नई में देखता हूं।”

वॉन ने इस दौरान मुंबई इंडियंस की कप्तानी पर भी अपने विचार साझा किए। माइकल ने रोहित शर्मा को ही एमआई का कप्तान बरकरार रखने पर अपना पक्ष रखा।

यह भी देखेंः T20 WC टीम में रिंकू सिंह की जगह बनाने के लिए कोहली को…पूर्व क्रिकेटर के बयान ने बढ़ाई टेंशन

यह भी देखेंः ‘इसीलिए थाला फॉर ए रीजन है’, गावस्कर ने बताया धोनी की कप्तानी में है क्या खास

माइकल वॉन ने कहा, “मैं व्यक्तिगत रूप से रोहित की कप्तानी चाता। हार्दिक का एमआई में वापस आना अपने आप में काफी दबाव है और रोहित जाहिर तौर पर भारतीय टी20 कप्तान बनने जा रहे हैं।”

Editors pick