Cricket
Women IPL 2023: महिला आईपीएल की एक टीम करेगी हजार करोड़ से अधिक का रेवेन्यू जनरेट, ऑक्शन में 40 करोड़ रूपये होगा पर्स: Follow Live Updates

Women IPL 2023: महिला आईपीएल की एक टीम करेगी हजार करोड़ से अधिक का रेवेन्यू जनरेट, ऑक्शन में 40 करोड़ रूपये होगा पर्स: Follow Live Updates

Women IPL 2023: महिला आईपीएल से हजारों करोड़ की कमाई करेगा BCCI, एक फ्रेंचाइजी के लिए 40 करोड़ रूपये होगा पर्स बैलेंस: Follow Live Updates
Women IPL 2023: भारत में खेली जानी वाली क्रिकेट लीग आईपीएल को खूब पसंद किया जाता है। बीसीसीआई (BCCI) अब महिला आईपीएल लाने जा रहा है, जिसका आयोजन 2023 से होगा। बीसीसीआई को उम्मीद है कि भी पुरुष आईपीएल जितना ही सफल होगा। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया है कि बीसीसीआई महिला आईपीएल की […]

Women IPL 2023: भारत में खेली जानी वाली क्रिकेट लीग आईपीएल को खूब पसंद किया जाता है। बीसीसीआई (BCCI) अब महिला आईपीएल लाने जा रहा है, जिसका आयोजन 2023 से होगा। बीसीसीआई को उम्मीद है कि भी पुरुष आईपीएल जितना ही सफल होगा। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया है कि बीसीसीआई महिला आईपीएल की एक फ्रेंचाइजी से 1 हजार करोड़ से अधिक की राशि प्राप्त कर सकता है। साथ ही महिला आईपीएल में होने वाले ऑक्शन में एक टीम (Women’s IPL 2023 Team) के पास 40 करोड़ का पर्स हो सकता है, इसका मतलब साफ़ है कि आईपीएल के माध्यम से अब महिला क्रिकेटर्स भी करोड़पति बनेंगी। ये महिला खिलाड़ियों के साथ इस खेल के लिए भी अच्छी खबर है।

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने InsideSport.In को बताया- हमें भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट सीरीज से जिस तरह का रेस्पॉन्स मिल रहा है, उसे आप देखो तो साफ़ पता स चलेगा कि महिला क्रिकेट किस तरह बढ़ रहा है। हमें पूरी उम्मीद है कि हर एक फ्रेंचाइजी 1000 करोड़ से अधिक की कमाई करेगी। हर प्लेयर को इसमें खेलने के लिए अच्छी राशि मिल सकेगी। हर फ्रेंचाइजी के पास 35 से 40 करोड़ का पर्स होगा।

बीसीसीआई को मिली जानकारी के अनुसार बीसीसीआई विमेंस आईपीएल फ्रेंचाइजी और ब्रॉडकास्ट राइट्स अधिकारियों को क्लोज्ड बिड के माध्यम से बेचेगा। आपको बता दें कि बीसीसीआई ने आधिकारिक रूप से मीडिया अधिकारियों के लिए टेंडर जारी कर दिए हैं। एक फ्रेंचाइजी के लिए बेस प्राइस 400 करोड़ रूपये रखा गया है। मीडिया राइट्स टेंडर पूरा होने जाने के बाद बीसीसीआई टीमों के मालिकाना हक़ के लिए टेंडर निकालेगा। बीसीसीआई के पास विमेंस आईपीएल करवाने के लिए दो प्लान तैयार है।

IPL 2023 Auction Venue: BCCI ने कोच्चि में IPL नीलामी के लिए बुक की ग्रैंड हयात होटल की 2 मंजिलें, टीम मालिकों से 21 दिसंबर को होगी बैठक

  • टेंडर 2023-27 की अवधि के लिए होंगे।
  • इन टेंडर्स को खरीदने के लिए समय सीमा 31 दिसंबर तक है।

बीसीसीआई को 5 महिला आईपीएल टीमों के लिए 6 से 8 हजार करोड़ रूपये का अनुमान है. बीसीसीआई ने पुरुष आईपीएल टीमों के मालिकों से भी इसको लेकर कहा है, हालांकि बिडिंग प्रोसेस सभी के लिए हैं. कोई भी इच्छुक इन्वेस्टर इसके लिए आ सकता है, जो बीसीसीआई द्वारा जारी की गई शर्तों को पूरा करता हो.

Women IPL 2023 Team: महिला आईपीएल में कुल 5 टीमें खेलेंगी। इनके बीच कुल 22 मुकाबले खेले जाएंगे। हर टीम में अधिकतम 18 प्लेयर्स होंगे, इसमें से 6 ही विदेशी प्लेयर्स हो सकते हैं।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick