Cricket
T20 World cup: दुनिया के टॉप-3 बल्लेबाज एक ही ग्रुप में; विराट कोहली, बाबर आजम और केन विलियमसन में टक्कर, देखिए उनके रिकार्ड्स

T20 World cup: दुनिया के टॉप-3 बल्लेबाज एक ही ग्रुप में; विराट कोहली, बाबर आजम और केन विलियमसन में टक्कर, देखिए उनके रिकार्ड्स

T20 World cup: दुनिया के टॉप-3 बल्लेबाज एक ही ग्रुप में; विराट कोहली, बाबर आजम और केन विलियमसन में टक्कर, देखिए उनके रिकार्ड्स
T20 World cup: दुनिया के टॉप-3 बल्लेबाज एक ही ग्रुप में; विराट कोहली, बाबर आजम और केन विलियमसन में टक्कर, देखिए उनके रिकार्ड्स- ICC T20 World cup – इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने शुक्रवार (16 जुलाई) को टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World cup) के लिए ग्रुप का ऐलान कर दिया। भारत को उसके चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के […]

T20 World cup: दुनिया के टॉप-3 बल्लेबाज एक ही ग्रुप में; विराट कोहली, बाबर आजम और केन विलियमसन में टक्कर, देखिए उनके रिकार्ड्स- ICC T20 World cup – इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने शुक्रवार (16 जुलाई) को टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World cup) के लिए ग्रुप का ऐलान कर दिया। भारत को उसके चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के साथ ग्रुप-2 में रखा गया है। इस ग्रुप में इन दोनों के अलावा न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान की टीमें भी शामिल हैं। ग्रुप के ऐलान होते ही यह साफ हो गया कि मौजूदा समय में दुनिया के टॉप-5 बल्लेबाजों विराट कोहली (Virat Kohli), स्टीव स्मिथ, जो रूट, केन विलियमसन (Kane Williamson) और बाबर आजम (Babar Azam) में से तीन एक ही ग्रुप में होंगे।

ये भी पढ़ें- T20 World Cup 2021: टी20-वर्ल्ड कप में होगा भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला, देखिए दोनों Groups की लिस्ट

T20 World cup – आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के मैच नॉकआउट में जाने से पहले दो राउंड में होंगे। पहले राउंड में आठ टीमें होंगी जो सुपर-12 में बचे 4 स्थानों के लिए भिड़ेंगी। इन्हें भी दो ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप-ए में श्रीलंका के साथ आयरलैंड, नीदरलैंड और नामिबिया की टीम है। वहीं, ग्रुप-बी में बांग्लादेश, स्कॉटलैंड, पपुआ न्यू गिनिया और ओमान की टीमें हैं। दोनों ग्रुप से दो-दो टीमें सुपर-12 में पहुंचेंगी। ग्रुप-1 में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज की टीमें हैं। वहीं, ग्रुप-2 में भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान की टीमें हैं।

T20 World cup – अब ग्रुप-2 में तीन सबसे बड़े खिलाड़ियों के होने से वर्ल्ड कप का रोमांच चरम पर होगा। उनके रिकॉर्ड इस बात के गवाह हैं। बाबर आजम मौजूदा आईसीसी रैंकिंग में पांचवें स्थान पर हैं। बाबर ने 54 टी20 मैचों की 52 पारियों में 47.33 की औसत से 2035 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक (Babar Azam) और 18 अर्धशतक निकले हैं। बाबर ने 215 चौके और 28 छक्के लगाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 129.7 और उच्चतम स्कोर 122 रहा है। कप्तानी के रिकॉर्ड को देखें तो बाबर (Babar Azam) ने 21 मैच में 13 जीते हैं और 6 हारे हैं। दो मैचों में नतीजा नहीं निकला है।

ये भी पढ़ें- IPL 2021 से भिड़ने की तैयारी में पाकिस्तान, T20 World Cup से पहले के लिए बनाया यह प्लान

ICC T20 World cup – अब बात करते हैं भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की। वे आईसीसी रैंकिंग में पांचवें स्थान पर हैं। टी20 क्रिकेट में वे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में हैं। कोहली ने 89 मैच की 84 पारियों में 52.65 की औसत से 3159 रन बनाए हैं। इस दौरान विराट के बल्ले से 28 अर्धशतक निकले हैं। उन्होंने 285 चौके और 90 छक्के लगाए हैं। कप्तानी की रिकॉर्ड को देखें तो विराट (Virat Kohli) ने 45 मैच में 27 जीते हैं और 14 में हार मिली है। 2 मैच टाई रहे और 2 मैच के नतीजे नहीं निकले।

ICC T20 World cup – अब बात करते हैं दुनिया के सबसे कूल क्रिकेट खिलाड़ी माने जाने वाले न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) की। उन्होंने अपने 67 मैचों की 65 पारियों में 31.67 की औसत से 1805 रन बनाए हैं। इस दौरान केन का स्ट्राइक रेट 124.91 है। उन्होंने 13 अर्धशतक लगाए हैं। केन (Kane Williamson) के बल्ले से 182 चौके और 41 छक्के निकले हैं। उनकी कप्तानी को देखें तो 49 मैच में 23 जीते हैं 24 हारे हैं। दो मैच टाई रहे हैं और दो के नतीजे नहीं निकले।

Editors pick