Cricket
RR vs GT: शुभमन गिल पर जुर्माना लगेगा? मैच में अंपायर के फैसले पर दिखाया गुस्सा

RR vs GT: शुभमन गिल पर जुर्माना लगेगा? मैच में अंपायर के फैसले पर दिखाया गुस्सा

Shubman Gill
Shubman Gill ने आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हुए मैच एक वाइड फैसले के लिए अंपायर से बहस की, ये 17वें ओवर में हुआ।

Will Shubman Gill be Fined : राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल अंपायर के एक फैसले पर काफी नाराज हुए। ये फैसला थर्ड अंपायर के पास गया था, उनके निर्णय के आने के बावजूद गिल ने ऑन-फील्ड अंपायर के साथ काफी देर तक बहस की।

शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। यशस्वी जैस्वाल और जोस बटलर को जल्द आउट करने के साथ गुजरात ने अच्छा स्टार्ट किया लेकिन संजू सैमसन और रियान पराग ने तीसरी विकेट के लिए 130 रनों की साझेदारी कर बाजी उलटी कर दी। इस दौरान जब एक वाइड गेंद हुई और अंपायर ने उसे नहीं दिया तो गिल ने रिव्यु लिया, थर्ड अंपायर ने भी इस गेंद को वाइड माना लेकिन फिर गिल चीख पड़े।

17वें ओवर की वाइड गेंद पर आया Shubman Gill को आया गुस्सा

मोहित शर्मा द्वारा डाले गए 17वें ओवर की आखिरी गेंद सीमा लाइन के पास से गई तो अंपायर ने इसे वाइड करार दिया। शुभमन गिल ने इस फैसले को चुनौती दी और रिव्यु ले लिया। थर्ड अंपायर ने इसे लीगल डिलीवरी मान रहा था लेकिन फैसले को देने से पहले एक बार फिर चेक किया गया, तब देखा गया कि शुभमन गिल अपनी जगह से आगे नहीं आए थे। थर्ड अंपायर ने इस गेंद को वाइड ही माना और जैसे ही ऑन-फील्ड अंपायर ने इसे वाइड दिया तो गिल चीख पड़े और अंपायर से बहस करने आ गए।

यह भी देखेंMI vs RCB: वानखेड़े में लगी कीलों की तार, विराट-रोहित के फैंस को रोकने के लिए खास इंतजाम

क्या Shubman Gill पर लगेगा जुर्माना

IPL में देखा गया है कि अंपायर के फैसले पर इस तरह की प्रतिक्रिया के कारण कप्तान पर जुर्माना लगाया जाता है। सम्भव है कि मैच खत्म होने के बाद शुभमन गिल पर इस प्रतिक्रिया के लिए मैच फीस काटकर जुर्माना लगाया जाए।

Editors pick