Cricket
रिंकू सिंह को क्यों नहीं मिली T20 World Cup के लिए टीम इंडिया में जगह? सुनील गावस्कर ने बताई असल वजह

रिंकू सिंह को क्यों नहीं मिली T20 World Cup के लिए टीम इंडिया में जगह? सुनील गावस्कर ने बताई असल वजह

रिंकू सिंह को क्यों नहीं मिली T20 World Cup के लिए टीम इंडिया में जगह? सुनील गावस्कर ने बताई असल वजह
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। भारतीय चयनकर्तओं ने इस टीम में 15 खिलाड़ियों को जगह दी है।

India Squad T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। भारतीय चयनकर्तओं ने इस टीम में 15 खिलाड़ियों को जगह दी है। जिसमें रोहित शर्मा को कप्तान और हार्दिक को उपकप्तान बनाया गया है। जबकि टी20 में टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले रिंकू सिंह को टीम में कोई जगह नहीं मिली है। अब इसी को लेकर पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने रिंकू को टीम में जगह न मिलने की असल वजह बताई है।

सुनील गावस्कर ने रिंकू सिंह को लेकर स्पोर्ट्स टुडे पर कहा, “हो सकता है कि IPL 2024 में अभी तक उनका (रिंकू सिंह) फॉर्म उतना अच्छा नहीं रहा हो। उन्हें बैटिंग के ज्यादा मौके भी नहीं मिले हैं और शायद यही कारण है कि चयनकर्ताओं ने उन्हें नहीं चुना।”

उन्होंने आगे कहा, “ये टीम खिताब की प्रबल दावेदार है। इसको लेकर कोई सवाल ही नहीं है। इंटरनेशनल लेवल पर, कभी-कभी आपको थोड़ी किस्मत की जरूरत होती है और अगर इस भारतीय टीम की किस्मत थोड़ी भी साथ देती है, तो मुझे पूरा विश्वास है कि साल 2007 के बाद T20 वर्ल्ड कप में एक बार फिर टीम इंडिया चैंपियन बनेगी।”

यह भी पढ़ें: Anushka Sharma Birthday: पहली बार कैसे मिले थे विराट और अनुष्का? फिल्मी है लव स्टोरी

शिवम दुबे को रिंकू पर तरजीह

टीम इंडिया से तीन बड़े खिलाड़ियों को बाहर किया गया है, जो मौजूदा समय में भारत का हिस्सा थे। इनमें केएल राहुल के अलावा रिंकू सिंह और शुभमन गिल भी शामिल हैं। हालांकि, बीसीसीआई ने रिंकू और शुभमन को ट्रैवलिंग रिजर्व में रखा है। रिंकू पर शिवम दुबे को तरजीह दी गई है। क्योंकि आईपीएल 2024 में लगातार शिवम बल्ले से कमाल की बल्लेबाजी कर रहे हैं।

T20 World Cup 2024 के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज

रिजर्वः शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान

Editors pick