Cricket
“किसी की जिंदगी से मत खेलो” मोहम्मद कैफ ने इस गेंदबाज को लेकर लगाई गुहार

“किसी की जिंदगी से मत खेलो” मोहम्मद कैफ ने इस गेंदबाज को लेकर लगाई गुहार

Mohammed Kaif appealed for Mayank Yadav
पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने एक वीडियो जारी कर LSG Team से गुहार लगाई और Mayank Yadav को लेकर कहा कि फिट होने तक उन्हें मत खिलाओ।

मयंक यादव ने MI के खिलाफ 3.1 ओवर डाले, वह चौथे ओवर की पहली गेंद डालने के बाद मैदान से बाहर चले गए। LSG के कप्तान KL Rahul की कड़ी आलोचना हो रही है, क्योंकि मयंक यादव पूरी तरह फिट नहीं है बावजूद उन्हें प्लेइंग 11 में शामिल किया गया। इसी कड़ी में पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने भी टीम प्रबंधन की आलोचना की है और हाथ जोड़कर गुजारिश करते हुए कहा कि ये गलत काम हो रहा है।

मोहम्मद कैफ ने वीडियो में कहा, “देखिए मेरी गुजारिश है, अगर मयंक यादव पूरी तरह फिट नहीं है तो उन्हें पुश मत करो। मुझे लगा कि उन्हें गेंदबाजी करने के लिए फाॅर्स किया गया है। वो गेंदबाजी करके बीच में बाहर चले गए, कई बार ऐसा काम हो चुका है। मेरी हाथ जोड़कर दरख्वास्त है, ये (Mayank Yadav) ऐसे तेज गेंदबाज है अगर उन्हें चोट लगी तो उनका करियर भी दांव पर लग सकता है। आप उन्हें पुश कर रहे हो और वो पूरी तरह फिट नहीं हो पा रहे हैं।”

गलत काम हुआ है, LSG उन्हें (Mayank Yadav) पुश कर रही है- मोहम्मद कैफ

कैफ ने आगे कहा, “मैं समझ सकता हूं कि दबाव वाला टूर्नामेंट है, आप चाहते हो कि आप खेलो, आपकी टीम जीते 2 अंक मिले क्योंकि ये दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग है। लेकिन किसी की जिंदगी से मत खेलो। आप उन्हें पुश कर रहे हो। लखनऊ ने उन्हें दोबारा से खिलाया, गलत काम हुआ है। मयंक यादव चोटिल है, उन्हें पूरा टाइम दो कि पूरी तरह रिकवर होने के बाद ही खेलें। ये मेरी हाथ जोड़कर गुजारिश है।”

Mayank Yadav IPL 2024

मयंक यादव का ये आईपीएल डेब्यू सीजन है, उनका सफर अभी तक शानदार रहा है। अपनी गति और शानदार गेंदबाजी के कारण वह प्रशंसा के पात्र बन रहे है, लेकिन चोट के कारण वह पिछले कई मैचों से बाहर रहे। मंगलवार को LSG vs MI मुकाबले में उनकी वापसी हुई, लेकिन चौथे ओवर की पहली गेंद पर मोहम्मद नबी को आउट करने के बाद वह मैदान से बाहर चले गए। बाहर जाते हुए वह पूरी तरफ फिट नहीं लग रहे थे। मयंक यादव ने अभी तक खेले 4 आईपीएल मैचों में 7 विकेट चटकाए हैं, उनका इकॉनमी 6.99 का है।

Editors pick