Cricket
वानखेड़े स्टेडियम में लगी कीलों की तार, विराट-रोहित के फैंस को रोकने के लिए खास इंतजाम

वानखेड़े स्टेडियम में लगी कीलों की तार, विराट-रोहित के फैंस को रोकने के लिए खास इंतजाम

GT vs RCB Pitch Report: नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गेंदबाज या बल्लेबाज किसे मिलेगी मदद? जानें पिच रिपोर्ट
Wankhede Cricket Stadium में आज MI vs RCB मैच है। IPL 2024 में अभी तक विराट-रोहित फैंस स्टेडियम में घुस चुके हैं।

Wankhede Cricket Stadium – आईपीएल में आज मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (MI vs RCB) के बीच मैच है, ये मैच मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। विराट कोहली, रोहित शर्मा इस मैच में खेलेंगे तो उनके हजारों फैंस स्टेडियम में उनको चीयर करने के लिए होंगे।

क्रिकेट मैच में, यहां तक अभी तक हुए कुछ मैचों में भी देखा गया है कि विराट कोहली, रोहित शर्मा के फैंस स्टेडियम में सुरक्षा तोड़कर घुस जा रहे हैं और उनके करीब तक आकर कभी उन्हें गले लगाते हैं तो कभी पैर छूते हैं। वानखेड़े में सुरक्षा तोड़कर फैंस ना घुसे, इसके लिए ख़ास बंदोबस्त किए गए हैं।

Wankhede Cricket Stadium में लगी कीलों की तार !

नीचे इस पोस्ट में आप देख सकते हो कि वानखेड़े स्टेडियम में MI vs RCB मैच से पहले ग्राउंड में जो ग्रिल लगी होती है, जो फैंस और ग्राउंड के बीच होती है। उसके ऊपर कीलों की तार लगाई गई हैं ताकि उसे फांदकर कोई दर्शक ग्राउंड में ना घुस पाए।

यह भी देखेंEid पर घर पहुंचे बाबर आजम के सामने फैंस ने लगाए नारे, बाबर ने की रिक्वेस्ट- Video

मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर दोनों की स्थिति अभी ज्यादा अच्छी नहीं है। आरसीबी ने 5 में से सिर्फ 1 मैच जीता है, जबकि मुंबई इंडियंस ने 4 में से 1 मैच जीता है। दोनों में जो जीतेगा वह उसकी इस टूर्नामेंट की दूसरी जीत होगी।

Editors pick