Cricket
हार्दिक पांड्या ने बताया, क्यों हार गई मुंबई इंडियंस

हार्दिक पांड्या ने बताया, क्यों हार गई मुंबई इंडियंस

हार्दिक पांड्या ने बताया, क्यों हार गई मुंबई इंडियंस
हार्दिक पांड्या लखनऊ के खिलाफ शून्य पर आउट हुए थे। उनके आलावा रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन पॉवरप्ले में अपने विकेट गवा बैठे थे।

मुंबई इंडियंस मंगलवार को एलएसजी के हाथों 4 विकेट से हार गई। इकाना में हुए इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने 144 रन बनाए। इस लक्ष्य को एलएसजी ने 4 गेंद शेष रहते हासिल कर 4 विकेट से जीत दर्ज की। 45 गेंदों में 62 रन और 1 विकेट लेने वाले मार्कस स्टोइनिस मैच के सर्वश्रेष्ठ प्लेयर बने। मैच के बाद हार्दिक पांड्या ने बताया कि मुंबई इंडियंस टीम कहां चूक गई।

पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस का टॉप आर्डर पूरी तरफ फेल हुआ। रोहित शर्मा (4) के रूप में पहला विकेट दूसरे ओवर में गिरा। इसके बाद सूर्यकुमार यादव (10) तीसरे ओवर में, तिलक वर्मा (7) और हार्दिक पांड्या (0) छठे ओवर में आउट हुए। 27 पर 4 विकेट गवाने के बाद मुंबई इंडियंस दबाव में आ गई। वो तो भला हो नेहाल वढेरा (46) और टिम डेविड (35) का, जिन्होंने मुंबई इंडियंस को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।

जरुरत पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके – हार्दिक पांड्या

पॉवरप्ले में विकेट खोने से टीम को नुकसान होता है? इस सवाल पर हार्दिक पांड्या ने कहा, “निश्चित रूप से, पावरप्ले में जल्दी विकेट गिर जाने के बाद उबरना मुश्किल होता है। जहां हमारी टीम को सबसे ज्यादा जरूरत थी वहां हम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके।”

हर जगह बड़ा स्कोर बन रहा है तो ऐसे में पहले बल्लेबाजी करने वाले बल्लेबाजों पर अधिक दबाव होता है? इस पर पांड्या ने कहा, “दरअसल नहीं, आपको अभी भी गेंद को देखना होगा और मारना होगा। यहां विकेट अच्छा था। गेंद हिट होने के लिए थी लेकिन हम चूक गए, अब तक हमारे लिए इस तरह का सीज़न था। मेरा मानना है कि जब भी ग्राउंड पर उतारते हो तो कभी आप ऊपर तो कभी नीचे होते हो, आपको लड़ना होगा। यह मुश्किल लगता है लेकिन इस गेम से आप बहुत सी चीजें सीख सकते हैं।”

Editors pick