Cricket
‘उसके सामने कोई टोटल बड़ा नहीं’, KKR vs RR मैच के बाद संजू सैमसन ने की इन 2 खिलाड़ियों की तारीफ

‘उसके सामने कोई टोटल बड़ा नहीं’, KKR vs RR मैच के बाद संजू सैमसन ने की इन 2 खिलाड़ियों की तारीफ

‘उसके सामने कोई टोटल बड़ा नहीं’, KKR vs RR मैच के बाद संजू सैमसन ने की इन 2 खिलाड़ियों की तारीफ
KKR vs RR मैच में एक समय लग रहा था कि केकेआर आसानी से जीत हासिल कर लेगी, लेकिन RR ने अंत में अच्छा खेल दिखाते हुए दो विकेट से जीत दर्ज की।

KKR vs RR IPL 2024: आईपीएल 2024 का 31वां मुकाबला बेहद रोमांचकारी रहा। ईडन गार्डन में खेले गए इस मैच में एक समय लग रहा था कि केकेआर आसानी से जीत हासिल कर लेगी, लेकिन RR ने अंत में अच्छा खेल दिखाते हुए रोमांचक दो विकेट से जीत दर्ज की। अब इस जीत के बाद राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टीम के दो खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की है।

सैमसन ने की इन 2 खिलाड़ियों की तारीफ

राजस्थान रॉयल्स की रोमांचक जीत के बाद कप्तान संजू सैमसन ने कहा, “इस जीत से बहुत खुश हूं। शुरुआत में विकेट गिर गए थे, लेकिन फिर रोवमैन आए और उन्होंने 2 छक्के जड़कर मैच में वापसी करवाई। इस समय हमें लगा कि हम अभी भी खेल में हैं। यह वापसी करने का खूबसूरत तरीका था। सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती के पास जो स्पिन की गुणवत्ता थी, उन्होंने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की। यह मैदान और विकेट वास्तव में उनके अनुकूल था। हम सोच रहे थे कि वे दो छक्के कहां मिलेंगे और तभी रोवमैन आए।”

शतक लगाकर मैच जिताने वाले जोस बटलर को लेकर संजू ने कहा, “जोस ने वही किया जो वह पिछले 6-7 वर्षों से हमारे लिए करते आ रहे हैं, उनके लिए बहुत खुश हूं। उनकी ये पारी शीर्ष पर जानी चाहिए। एक सलामी बल्लेबाज होने के नाते जब जोस क्रीज पर आते हरैं तो डग-आउट में हम सभी जानते हैं कि वो 20वें ओवर तक बैटिंग करेंगे और अगर वो 20वें ओवर तक बल्लेबाजी कर रहे हैं तो कोई भी रन छूटने योग्य नहीं है, वह कुछ खास करते हैं।”

Editors pick