Cricket
Mithali Raj Retirement: वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बना चुकी हैं मिताली राज; 6 वर्ल्ड कप खेलने वाली एकमात्र महिला क्रिकेटर, जानें मिताली के करियर के रिकॉर्ड्स

Mithali Raj Retirement: वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बना चुकी हैं मिताली राज; 6 वर्ल्ड कप खेलने वाली एकमात्र महिला क्रिकेटर, जानें मिताली के करियर के रिकॉर्ड्स

Mithali Raj Retirement: 6 वर्ल्ड कप खेलने वाली Indian Women Team Captain, जानें Mithali Raj Record, International Cricket
Mithali Raj Retirement-Mithali Raj Record: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने आज क्रिकेट के सारे प्रारूपों (International Cricket) से संन्यास ले लिया। 23 साल के शानदार क्रिकेट करियर में मिताली ने एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड बनाए। उनके नाम कुछ ऐसे रिकॉर्ड दर्ज हैं जिनको तोड़ना किसी भी खिलाड़ी के लिए आसान […]

Mithali Raj Retirement-Mithali Raj Record: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने आज क्रिकेट के सारे प्रारूपों (International Cricket) से संन्यास ले लिया। 23 साल के शानदार क्रिकेट करियर में मिताली ने एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड बनाए। उनके नाम कुछ ऐसे रिकॉर्ड दर्ज हैं जिनको तोड़ना किसी भी खिलाड़ी के लिए आसान नहीं होगा। मिताली के नाम वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। इसी के साथ मिताली वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा बार कप्तानी (Indian Women Team Captain) की कमान भी संभाल चुकी हैं। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

मिताली ने 23 साल के क्रिकेट करियर में कई उपलब्धियां हासिल की। वो वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला क्रिकेटर हैं। महिला वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी का रिकॉर्ड भी उनके नाम ही दर्ज है। मिताली ने 1999 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। उन्होंने पहला मैच आयरलैंड के खिलाफ खेला था। वहीं, मिताली ने अपना आखिरी मुकाबला दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में इसी साल वर्ल्ड कप के दौरान खेला था।

Mithali Raj Retirement-Mithali Raj Record: मिताली राज ने 12 टेस्ट मैच खेले हैं। इन 12 टेस्ट मैचों में मिताली ने 43.68 की औसत से 699 रन बनाए। इसमें एक शतक भी शामिल है। इसके बाद बात करते हैं वनडे क्रिकेट की जिसमें मिताली ने 232 मैच खेले और 50.68 की औसत से 7805 रन बनाए। वनडे करियर में मिताली ने 7 शतक जड़े। टी20 करियर में मिताली ने 89 मैच खेले और 37.52 की औसत से 2364 रन बनाए।

मिताली राज का करियर

फॉर्मेट मैच रन औसत शतक
टेस्ट 12 699 43.68 1
वनडे 232 7805 50.68 7
टी20 89 2364 37.52 0

मिताली को 2003 में अर्जुन पुरस्कार और 2017 में विजडन लीडिंग वुमन क्रिकेटर इन द वर्ल्ड अवार्ड दिया गया था। मिताली को 2015 में पद्म श्री से भी सम्मानित किया गया था। 2021 में मिताली को खेल रत्न अवॉर्ड दिया गया था।

मिताली राज के प्रमुख रिकॉर्ड और उपलब्धियां:

  • मिताली को ‘भारतीय क्रिकेट की महिला तेंदुलकर’ कहा जाता है। मिताली वनडे और टी20 में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी हैं।
  • 2017 महिला क्रिकेट विश्व कप के दौरान मिताली लगातार सात अर्धशतक लगाने में सफल रही थीं। ऐसा करने वाली वो पहली महिला क्रिकेटर हैं।
  • मिताली एक टीम के लिए लगातार सबसे ज्यादा महिला वनडे (109 मैच) खेलने वाली खिलाड़ी हैं।
  • मिताली विश्व कप में 1,000 से ज्यादा रन बनाने वाली पहली भारतीय और पांचवीं महिला क्रिकेटर हैं।
  • मिताली वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी हैं। उनके नाम 232 मैचों में 7805 रन हैं।
  • मिताली अंतरराष्ट्रीय टी20 में दो हजार रन बनाने वाली पहली महिला भारतीय क्रिकेटर हैं।
  • मिताली 20 से ज्यादा सालों तक खेलने वाली पहली महिला क्रिकेटर भी हैं।
  • मिताली 200 वनडे मैच खेलने वाली एकमात्र महिला क्रिकेटर हैं।
  • उन्होंने 2005 और 2017 में विश्व कप के फाइनल में भारत का नेतृत्व किया।
  • मिताली वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 24 मैचों में कप्तानी करने वाली महिला खिलाड़ी हैं। उन्होंने इसी साल वर्ल्ड कप के दौरान ऑस्ट्रेलिया की बेलिंडा क्लार्क (23 मैच) को पीछे छोड़ा था।
  • मिताली छह वनडे वर्ल्ड कप खेलने वाली इकलौती महिला खिलाड़ी हैं। पुरुषों में भारत के लिए यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है।
  • टेस्ट में मिताली भारत की ओर से दोहरा शतक लगाने वाली इकलौती महिला बल्लेबाज हैं। 2002 में इंग्लैंड के खिलाफ मिताली ने 214 रन की पारी खेली थी। यह महिला क्रिकेट में टेस्ट में दूसरा सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर भी है।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick