Cricket
CSK खिलाड़ी को हुआ बुखार, चाहर भी चोटिल

CSK खिलाड़ी को हुआ बुखार, चाहर भी चोटिल

Deepak Chahar Injury
Deepak Chahar Injury: दीपक चाहर की चोट को लेकर चेन्नई सुपर किंग्स चिंतित है। चाहर टीम के एक महत्वपूर्ण गेंदबाज हैं।

चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार गेंदबाज दीपक चाहर पंजाब किंग्स के खिलाफ सिर्फ 2 गेंदें डालने के बाद मैदान छोड़कर चले गए। दीपक चाहर को हैमस्ट्रिंग की इंजरी के कारण बाहर जाना पड़ा। मैच के बाद CSK कोच फ्लेमिंग ने उनको लेकर जानकारी दी।

163 के छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए CSK को को दीपक चाहर की बहुत जरुरत थी, क्योंकि वह शुरुआत में विकेट चटकाने में माहिर है। लेकिन सिर्फ 2 गेंदें करने के बाद उन्हें हैमस्ट्रिंग इंजरी हुई और वह उस ओवर को भी पूरा नहीं कर सके। दीपक चाहर की चोट CSK टीम के लिए बहुत बड़ा झटका है।

Deepak Chahar Injury: दीपक चाहर की चोट से चिंतित CSK प्रबंधन

पंजाब किंग्स के हाथों हारने के बाद कोच फ्लेमिंग ने दीपक चाहर की इंजरी को कहा कि वह इसको लेकर चिंतित है। फ्लेमिंग ने कहा, “दीपक चाहर की चोट को लेकर हम चिंतित है।”

तुषार देशपांडे को हुआ बुखार

वहीं CSK के अन्य गेंदबाज तुषार देशपांडे को भी बुखार हो गया है। वहीं टीम में शामिल श्रीलंकाई गेंदबाज पथिराना और तीक्षणा वीज़ा के कारण अपने वतन लौट गए हैं, मुस्तफिजुर रहमान भी अपने वतन लौट गए हैं।

यह भी देखेंपाकिस्तान नहीं, वर्ल्ड कप के लिए इस टीम को अभ्यास कराएंगे वसीम अकरम

फ्लेमिंग के बयान से साफ़ है कि दीपक चाहर की चोट गंभीर है, संभवत उन्हें मैदान पर लौटने में समय लगेगा। चेन्नई सुपर किंग्स 10 मुकाबले खेल चुकी है, ग्रुप स्टेज में उसके 4 मुकाबले बाकी है और वह प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रही है। हालांकि टीम अभी 10 अंकों के साथ टॉप 4 में है लेकिन अगर आज SRH जीती तो वह टॉप 4 से बाहर हो जाएगी। चेन्नई को चाहिए कि वह कम से कम 4 बचे मुकाबलों में 3 मैच जीते।

दीपक चाहर ने IPL 2024 में खेले 8 मैचों में 5 विकेट लिए हैं, उनका इकॉनमी 8.60 का रहा है। चाहर चोट के कारण पिछले साल भी आईपीएल नहीं खेल पाए थे। चाहर को चेन्नई सुपर किंग्स ने 14 करोड़ रूपये की रिकॉर्ड बोली लगाकर ख़रीदा था।

Editors pick