Cricket
क्यों करते हैं धोनी CSK के लिए सबसे नीचे बल्लेबाजी? गौतम गंभीर ने इस राज से उठाया पर्दा

क्यों करते हैं धोनी CSK के लिए सबसे नीचे बल्लेबाजी? गौतम गंभीर ने इस राज से उठाया पर्दा

क्यों करते हैं धोनी CSK के लिए सबसे नीचे बल्लेबाजी? गौतम गंभीर ने इस राज से उठाया पर्दा
IPL 2024 MS Dhoni: आईपीएल के पिछले कुछ सीजन से एमएस धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए नीचे बल्लेबाजी की है।

IPL 2024 MS Dhoni: आईपीएल के पिछले कुछ सीजन से एमएस धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए नीचे बल्लेबाजी की है। इस दौरान धोनी ने अंतिम ओवरों में बल्लेबाजी करते हुए लगातार बड़े शॉट्स खेले हैं। आईपीएल के इस सीजन धोनी का स्ट्राइक रेट 220 से ऊपर का रहा है। हालांकि फैन्स को इस बात की शिकायत रहती है कि धोनी अंतिम के कुछ बॉल ही खेलने के लिए मैदान पर आते हैं। इसके पीछे की वजह भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर ने बताई है।

गौतम गंभीर ने राज से उठाया पर्दा

गौतम गंभीर ने स्पोर्ट्सकीड़ा पर बातचीत के दौरान कहा, “धोनी के सिर्फ 8-10 गेंदों का सामना करने के पीछे चेन्नई सुपर किंग्स की स्ट्रैटजी है। इससे धोनी को खुलकर बैटिंग करने में आजादी मिलती है। हर टीम्स की अलग-अलग रणनीति होती है और चेन्नई सुपर किंग्स ने पिछले 2-3 सालों से ऐसा किया है। इस आजादी ने धोनी को अधिक प्रभाव डालने का मौका दिया है।”

गौतम गंभीर ने आगे कहा, “जब आप 20-25 गेंदें खेलते हैं तो आपके ऊपर पारी को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी होती है। लेकिन जब आप केवल 8-10 गेंदें ही खेलते हैं, तो आप वहां जाकर अधिक आजादी के साथ खेलते हैं।”

IPL 2024 में धोनी का प्रदर्शन

इस सीजन आईपीएल में धोनी के प्रदर्शन की बात करें तो लय में नजर आए हैं। धोनी ने इस सीजन 10 मैच खेले हैं, जिसमें उनके बल्ले से 229.17 की शानदार स्ट्राइक रेट से 110 रन निकले हैं। जिसमें 10 चौके और 9 छक्के भी शामिल हैं।

Editors pick