Cricket
IPL 2023 Auction: शाहरुख़ की बेटी और बेटा इस बार भी ऑक्शन टेबल पर बैठेंगे, जूही चावला की बेटी भी ले सकती हैं हिस्सा

IPL 2023 Auction: शाहरुख़ की बेटी और बेटा इस बार भी ऑक्शन टेबल पर बैठेंगे, जूही चावला की बेटी भी ले सकती हैं हिस्सा

IPL 2023 Auction: इस बार भी ऑक्शन टेबल होंगे स्टार्स किड्स, शाहरुख खान इस कारण रहेंगे बिजी
IPL 2023 Auction: इंडियन प्रीमियर लीग के अगले संस्करण के लिए मिनी ऑक्शन का आयोजन इसी महीने होगा। 23 दिसंबर को ऑक्शन कोच्ची में होगा, जिसके लिए फ्रेंचाइजियों ने अपने स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है। केकेआर फ्रेंचाइजी के लिए इस बार भी ऑक्शन टेबल पर शाहरुख़ खान के बेटे (Aryan Khan) और बेटी […]

IPL 2023 Auction: इंडियन प्रीमियर लीग के अगले संस्करण के लिए मिनी ऑक्शन का आयोजन इसी महीने होगा। 23 दिसंबर को ऑक्शन कोच्ची में होगा, जिसके लिए फ्रेंचाइजियों ने अपने स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है। केकेआर फ्रेंचाइजी के लिए इस बार भी ऑक्शन टेबल पर शाहरुख़ खान के बेटे (Aryan Khan) और बेटी (Suhana Khan) नजर आ सकते हैं। उनके साथ स्टार किड्स में जहान्वी मेहता (Jhanvi Mehta) भी नजर आएंगी, जो केकेआर के लिए प्लेयर्स (KKR Auction 2023) पर बोली लगाती नजर आएंगी।

आईपीएल ऑक्शन कोच्ची में होगा, जो एक दिन का होगा जबकि पिछली बार ये 2 दिन का था। 23 दिसंबर को होने वाले आईपीएल ऑक्शन में कुल 991 प्लेयर्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। सभी टीमों ने अपने अपने रिलीज़ और रिटेन किए गए खिलाडियों की सूची जारी कर दी है। कोलकाता नाइट राइडर्स ने 14 प्लेयर्स को रिटेन किया है, यानी ऑक्शन में वह (KKR Auction 2023) अधिकतम 11 खिलाड़ियों को खरीद सकती है। (नीचे केकेआर के सभी रिटेन और रिलीज़ प्लेयर्स की लिस्ट दी गई है)।

IPL 2023 Auction: केकेआर के लिए बोली लगाएंगे स्टार किड्स

पिछले साल हुए आईपीएल ऑक्शन में केकेआर का टेबल सबसे ज्यादा चर्चित रहा था, इसमें स्टार किड्स बैठे हुए थे। शाहरुख़ खान की गैरमौजूदगी में सुहाना खान और आर्यन खान और जूही चावला की गैरमौजदगी में जहान्वी मेहता बैठी हुई थी। इस बार भी ऑक्शन के लिए ये सभी स्टार किड्स पहुँच सकते हैं। आपको बता दें कि केकेआर के मालिक शाहरुख़ खान की जनवरी में पठान फिल्म रिलीज़ हो रही है। शाहरुख़ अपनी फिल्म को लेकर काफी बिजी चल रहे हैं, ऐसे में उनका आना थोड़ा मुश्किल लग रहा है। वैसे अगर शाहरुख़ खान आते भी हैं तो भी आर्यन और सुहाना उनके साथ ऑक्शन के लिए पहुँच सकते हैं।

IPL 2023: What is Impact Player Rule: आईपीएल के सब्स्टीट्यूट नियम की पूरी जानकारी, 7 पॉइंट्स में जानिए

ऑक्शन में पहुंचेगी Jhanvi Mehta

पिछले साल केकेआर की सह मालिक जूही चावला की बेटी केकेआर के लिए ऑक्शन में पहुंची थी। जहान्वी काफी ज्यादा एक्टिव नजर आई थी, और हर प्लेयर्स पर बोली के वक्त अपनी राय टीम के साथ रख रही थी। जहान्वी को क्रिकेट काफी पसंद है। इसके बाद जूही चावला ने पोस्ट करते हुए ऑक्शन में अपनी बेटी के महत्वपूर्ण कार्य की सराहना भी की थी। इस बार भी ऑक्शन में जहान्वी मेहता पहुंचेगी, इसकी पूरी संभावना है।

IPL 2023 Auction, Aryan, Suhana Khan & Jhanvi Mehta
IPL 2023 Auction, Aryan, Suhana Khan & Jhanvi Mehta

Kolkata Knight Riders Retained Players: केकेआर ने जिन्हे अपने साथ रखने का फैसला किया या ट्रेड में ख़रीदा

आंद्रे रसेल, अनुकूल रॉय, हर्षित राणा, लॉकी फर्ग्यूसन (ट्रेड), नितीश राणा, रहमानुल्लाह गुरबाज (ट्रेड), रिंकू सिंह, शार्दुल ठाकुर, श्रेयस अय्यर, सुनील नारायण, टिम साऊदी, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्थी, वेंकटेश अय्यर

KKR Released Players: कोलकाता ने जिन्हे अपनी टीम से अलग किया

आरोन फिंच, अभिजीत तोमर, अजिंक्य रहाणे, अलेक्स हेल्स, अशोक शर्मा, बाबा इंद्रजीत, चमीका करुणारत्ने, मोहम्मद नबी, पेट कमिंस, प्रथम सिंह, रमेश कुमार, रसिख दार, सैम बिलिंग्स, शेल्डन जैकसन, शिवम् मावि

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick