Cricket
IPL 2021 Remaining matches: भारत विकल्प नहीं, UK-UAE में हो सकता है आयोजन

IPL 2021 Remaining matches: भारत विकल्प नहीं, UK-UAE में हो सकता है आयोजन

IPL 2021 Remaining matches: भारत विकल्प नहीं, UK-UAE में हो सकता है आयोजन
IPL 2021 Remaining matches: भारत विकल्प नहीं, UK-UAE में हो सकता है आयोजन : बीसीसीआई के अंतरिम सीईओ हेमंग अमीन ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के बचे हुए 31 मैचों का आयोजन यूएई में करने की बात की है. आईपीएल 2021 के सीजन का आयोजन बीसीसीआई अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी20 विश्व कप से […]

IPL 2021 Remaining matches: भारत विकल्प नहीं, UK-UAE में हो सकता है आयोजन : बीसीसीआई के अंतरिम सीईओ हेमंग अमीन ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के बचे हुए 31 मैचों का आयोजन यूएई में करने की बात की है. आईपीएल 2021 के सीजन का आयोजन बीसीसीआई अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी20 विश्व कप से पहले करना चाहती है.
हालांकि भारतीय क्रिकेट टीम के प्रमुख खिलाड़ी अगस्त से सितंबर के बीच होने वाले पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड में होंगे. अमीन ने यूएई के बारे में सोचा है और आईपीएल के लिए एक शेड्यूल तैयार किया है. हालांकि वेन्यू को लेकर आखिरी फैसला आना बाकी है. 29 मई को होने वाले एजीएम मीटिंग के बाद आईपीएल के आयोजन को लेकर बीसीसीआई फैसला सुनाएगी.

कोविड-19 के कारण बीसीसीआई ने आईपीएल 2020 भी यूएई में करवाया था जो सफल रहा था. हालांकि बोर्ड ने 14वें सीजन का आयोजन भारत में कराने का फैसला किया लेकिन फ्रेंचाइडियों के बायो बबल के अंदर लगातार बढ़ते कोविड मामलों की वजह से टूर्नामेंट को स्थगित करना पड़ा.

सीईओ ने आईपीएल 2021 के लिए दो शेड्यूल बनाए हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया में के मुताबिक, सीईओ ने यूएई को नंबर-1 विकल्प बताया है. इतना ही नहीं बीसीसीआई यूके को भी विकल्प के तौर पर देख रही है. गौरतलब है कि यूके में आईपीएल का आयोजन पहले कभी नहीं करवाया गया. लेकिन इंग्लैंड ने आईपीएल के आयोजन में कई बार दिलचस्पी दिखाई है.

Editors pick