Cricket
Indian Team Captaincy: Ravi Shastri और Sunil Gavaskar के बाद अब Shahid Afridi बोले- Virat Kohli को सभी फॉर्मेट से छोड़नी चाहिए कप्तानी

Indian Team Captaincy: Ravi Shastri और Sunil Gavaskar के बाद अब Shahid Afridi बोले- Virat Kohli को सभी फॉर्मेट से छोड़नी चाहिए कप्तानी

Indian Team Captaincy: Ravi Shastri और Sunil Gavaskar के बाद अब Shahid Afridi ने भी Virat Kohli को दी सभी फॉर्मेट से कप्तानी छोड़ने की सलाह
Indian Team Captaincy-Shahid Afridi on Virat Kohli: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने भारतीय कप्तान विराट कोहलीको बल्लेबाज के तौर पर और अधिक बेहतर प्रदर्शन करने के लिये सभी फॉर्मेट से कप्तानी छोड़ने की सलाह दी है। अफरीदी ने कहा कि कोहली अगर सभी अपने प्रदर्शन को और बेहतर करना चाहते हैं तो उन्होंने […]

Indian Team Captaincy-Shahid Afridi on Virat Kohli: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने भारतीय कप्तान विराट कोहलीको बल्लेबाज के तौर पर और अधिक बेहतर प्रदर्शन करने के लिये सभी फॉर्मेट से कप्तानी छोड़ने की सलाह दी है। अफरीदी ने कहा कि कोहली अगर सभी अपने प्रदर्शन को और बेहतर करना चाहते हैं तो उन्होंने कप्तानी छोड़ देनी चाहिए। इससे पहले पूर्व भारतीय खिलाड़ी रवि शास्त्री (Ravi Shastri) और सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने भी कोहली को यह सलाह दी थी। खेल की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए hindi.insidesport.in

Indian Team Captaincy-Shahid Afridi on Virat Kohli: शाहिद अफरीदी ने कहा, “वह शीर्ष स्तर के खिलाड़ी हैं, उनका शॉट चयन शानदार है और खिलाड़ियों के लिये अच्छे नेतृत्वकर्ता के लिये उनके पास मानसिकता भी है।”

  • “समा टीवी” पर बात करते हुए अफरीदी ने कहा कि बीसीसीआई का रोहित शर्मा को भारतीय टी20 टीम का कप्तान नियुक्त करने का फैसला अच्छा है।
  • कोहली ने भारत के टी20 विश्व कप में अभियान समाप्त होने पर टी20 कप्तानी छोड़ने का फैसला किया था, जिसके बाद बीसीसीआई ने यह फैसला किया।
  • अफरीदी ने कहा, “मुझे लगता है कि वह भारतीय क्रिकेट के लिये अद्भुत ताकत रहा है। मुझे लगता है कि यह अच्छा होगा अगर वह अब सभी फॉर्मेट से बतौर कप्तान संन्यास लेने का फैसला कर लें।”
  • अफरीदी ने कहा, “मैं एक साल के लिये रोहित के साथ खेला हूं, वह मजबूत मानसिकता वाले लाजवाब खिलाड़ी हैं।
  • उसकी सबसे मजबूत चीज है कि जब जरूरी हो तो वह “रिलैक्स” रह सकते हैं और जब बहुत जरूरी हो तो वह आक्रामकता भी दिखा सकते हैं।”
  • अफरीदी ने कहा कि रोहित के पास अच्छे कप्तान बनने के सारे गुण हैं। वह मानसिक रूप से काफी मजबूत हैं।
  • आईपीएल में उन्होंने अपनी (इंडियन प्रीमियर लीग) फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस के लिये यह दिखा भी दिया है।

ये भी पढ़ें: IND vs NZ Series: ECB की तरह रोटेशन पॉलिसी लागू करेगा BCCI, ‘अहम दौरों को छोड़कर सीनियर खिलाड़ियों को मिलेगा आराम’

कोहली को बल्लेबाजी का लुत्फ उठाना चाहिए
Indian Team Captaincy-Shahid Afridi on Virat Kohli:  बता दें कि अफरीदी आईपीएल के शुरू होने वाले वर्ष में डेक्कन चार्जर्स में रोहित के साथ खेले थे। कोहली के टी20 कप्तानी छोड़ने के फैसले पर अफरीदी ने कहा कि वह इसकी उम्मीद कर रहे थे। अफरीदी को लगता है कि कोहली को कप्तानी छोड़कर सभी तीनों प्रारूपों में अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान लगाना चाहिए और इसका लुत्फ उठाना चाहिए।

विराट को फ्री होकर खेलना चाहिए

Indian Team Captaincy-Shahid Afridi on Virat Kohli:  अफरीदी ने कहा, “मुझे लगता है कि विराट को कप्तानी छोड़कर अपना बचे हुए क्रिकेट का लुत्फ उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि उनका अभी काफी क्रिकेट बचा है। वह शीर्ष स्तर के बल्लेबाज हैं और वह दिमाग में किसी अन्य दबाव के बिना ‘फ्री’ होकर खेल सकते हैं। वह अपने क्रिकेट का आनंद लेंगे।”

शास्त्री और गावस्कर भी दे चुके सलाह
वहीं मुख्य कोच के तौर पर कार्यकाल खत्म कर चुके रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने हाल में एक इंटरव्यू में संकेत दिया था कि कोहली वनडे की कप्तानी भी छोड़ सकते हैं और सिर्फ टेस्ट टीम की अगुआई पर ही ध्यान लगायेंगे जो उनका पसंदीदा प्रारूप है। कोहली ने 2019 के अंत से कोई टेस्ट शतक नहीं लगाया है। वहीं पूर्व भारतीय खिलाड़ी सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने भी विराट कोहली को कप्तानी छोड़कर सिर्फ क्रिकेट खेलने की सलाह दी थी।

खेल की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए hindi.insidesport.in

Editors pick