Cricket
पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए 4800 किमी का सफर तय करेगी भारत और इंग्लैंड की टीम

पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए 4800 किमी का सफर तय करेगी भारत और इंग्लैंड की टीम

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए दोनों टीमों को अपनी हवाई यात्रा के दौरान हजारों किमी का सफर तय करना होगा।

IND vs ENG Test Series: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 25 जनवरी से शुरू होने जा रही है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से यह सीरीज दोनों टीमों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इंग्लैंड के बैजबाल क्रिकेट की भी भारतीय कंडीशन में कड़ी परीक्षा होगी। दो महीने से ज्यादा चले वाली सीरीज में टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा के हाथों में होगी। वहीं, बेन स्टोक्स इंग्लैंड के कप्तान होंगे।

यह भी पढ़ें: IND vs ENG टेस्ट सीरीज से पहले बेन स्टोक्स एंड कंपनी अबू धाबी में क्यों कर रही है अभ्यास?

दोनों ही टीमों को इस सीरीज के लिए खिलाड़ियों को लंबे समय के लिए अपने-अपने घर से दूर रहना होगा। पहले मैच 25 जनवरी से शुरू होगा, जबकि आखिरी मैच 7 मार्च से खेला जाएगा। इस दौरान टीमों के खिलाड़ियों को टेस्ट मैचों के लिए करीब 4800 किमी की दूरी तय करनी होगी। चलिए आपको बताते हैं कि इस सीरीज के दौरान टीमों को एक स्टेडियम से दूसरे स्टेडियम तक जाने में कितनी-कितनी दूरी तय करनी होगी।

4800 किमी का सफर तय करेंगी दोनों टीमें

पहला मैच हैदराबाद के उप्पल स्टेडियम में खेला जाएगा। जिसके बाद दूसरा मुकाबला विशाखापत्तनम में खेला जाएगा, जिसके लिए टीमों को हैदराबाद से विशाखापट्नम जाना होगा, जिसकी दूर करीब 510 किमी है। इसके बाद दूसरे टेस्ट से तीसरे के लिए टीमों को विशाखापट्नम से राजकोट जाना होगा, जिसकी हवाई दुरी 1414 किमी है।

राजकोट से चौथे टेस्ट के लिए दोनों टीमों को रांची के लिए 1496 किमी का सफर तय करना होगा। इसके बाद आखिरी टेस्ट के लिए दोनों टीमें धर्मशाला जाएंगी, जिसके लिए 1322 किमी की हवाई दुरी तय करनी होगी।

यह भी पढ़ें: IND vs ENG Test: सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड से सिर्फ 9 रन दूर जो रूट, हासिल कर सकते हैं ये उपलब्धि

IND vs ENG Test हेड टू हेड रिकार्ड

इतिहास पर नजर डालें तो दोनों देशों ने अपने 92 साल के टेस्ट क्रिकेट इतिहास में 131 टेस्ट मैच हुए हैं। एक-दूसरे के खिलाफ उनकी पहली मुलाकात 1932 में लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में हुई थी।

50 वर्षों से अधिक की बढ़त के कारण, इंग्लैंड क्रिकेट टीम भारतीय क्रिकेट टीम से काफी आगे थी। 1977 तक इंग्लैंड का दबदबा कायम रहा। उसके बाद दोनों दिग्गजों के बीच कड़ी प्रतिद्वंद्विता बनी। वर्तमान में, इंग्लैंड के नाम 50 जीत हैं, जबकि भारत ने 31 में जीत दर्ज की है, 50 मैच ड्रा रहे हैं।

Editors pick