Cricket
IND vs ENG Test: सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड से सिर्फ 9 रन दूर जो रूट, हासिल कर सकते हैं ये उपलब्धि

IND vs ENG Test: सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड से सिर्फ 9 रन दूर जो रूट, हासिल कर सकते हैं ये उपलब्धि

इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज भारत के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में महान सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने की कगार पर होंगे।

IND vs ENG Test Joe Root: इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट आगामी टेस्ट सीरीज में महान सचिन तेंदुलकर के खास रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं। जो रूट भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में सचिन को पीछे छोड़ सकते हैं। इस मामले में वह भारतीय दिग्गज से सिर्फ 9 रन ही पीछे हैं।

बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली इंग्लैंड की टीम 25 जनवरी से भारत दौरे पर होगी। इस दौरान भारत और इंगलैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है, जिसके लिए इंग्लिश टीम इन दिनों जबरदस्त अभ्यास भी कर रही है।

सचिन तेंदुलकर ने भारत और इंगलैंड टेस्ट मैचों की 53 पारियों में कुल 2535 रन बनाए हैं। इंग्लिश खिलाड़ी रूट 45 पारियों में 2526 रनों के साथ दूसरे नंबर पर मौजूद हैं। ऐसे में रूट पहले टेस्ट मैच में ही इस उपलब्ध को हासिल कर सर्वाधिक रनों के मामले में पहले नंबर पर आ सकते हैं।

यह भी देखेंः भारत vs इंग्लैंड सीरीज में विराट कोहली के निशाने पर होंगे ये बड़े रिकॉर्ड

दोनों देशें के बीच खेल के सबसे बड़े प्रारूप में रन बनाने के मामले में भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पांचवे नंबर पर मौजूद हैं। विराट ने इंग्लैंड के खिलाफ टेसट में अब तक 50 पारियों में 1991 रन बटोरे हैं। इस सीरीज में कोहली पर भी सभी की नजरें होंगी, क्योंकि भारतीय बल्लेबाज पिछले समय से फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं। सफेद जर्सी में भी उन्होंने हाल ही में साउथ अफ्रीका में अच्छा प्रदर्शन किया था।

यह भी देखेंः IND vs ENG Test: स्टोक्स एंड कंपनी ने शुरू किया अभ्यास, भारतीय टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने कसी कमर

IND vs ENG Test में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज

  • सचिन तेंदुलकर – 2535 रन – 53 पारियां
  • जो रूट – 2526 रन – 45 पारियां
  • सुनील गावस्कर – 2483 रन – 67 पारियां
  • एलिस्टर कुक – 2431 रन – 54 पारियां
  • विराट कोहली – 1991 रन – 50 पारियां

Editors pick