Cricket
Ind vs NZ Live: Shreyas Iyer को उनके आइडल Sunil Gavaskar ने सौंपी टेस्ट कैप, इमोशनल हो गए अय्यर- Watch video

Ind vs NZ Live: Shreyas Iyer को उनके आइडल Sunil Gavaskar ने सौंपी टेस्ट कैप, इमोशनल हो गए अय्यर- Watch video

India VS New Zealand live: Shreyas Iyer को उनके आइडल Sunil Gavaskar ने सौंपी टेस्ट कैप, अय्यर का रिएक्शन हुआ वायरल, Watch video
India VS New Zealand live: न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भारत के सीमित ओवरों के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने टेस्ट डेब्यू किया। मैच शुरू होने से पहले दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने मैदान पर उन्हें टेस्ट कैप सौंपी। ? A moment to cherish for @ShreyasIyer15 as he […]

India VS New Zealand live: न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भारत के सीमित ओवरों के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने टेस्ट डेब्यू किया। मैच शुरू होने से पहले दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने मैदान पर उन्हें टेस्ट कैप सौंपी।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट गुरुवार से कानपुर में शुरू हुआ। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने वह वीडियो साझा किया जिसमें गावस्कर को अय्यर को टेस्ट कैप सौंपते हुए देखा जा सकता है, जबकि अन्य सभी खिलाड़ी भारत के बल्लेबाज को बधाई देते हैं।

 

 

 

 

Shreyas Iyer Test debut: घरेलू मैचों में श्रेयस अय्यर का रिकॉर्ड शानदार है। उन्होंने 54 मैचों में 12 शतक और 23 अर्धशतक जड़े हैं। इस दौरान उनका औसत 52.18 और स्ट्राइक रेट 81.54 का रहा है। अय्यर के नाम 4592 रन हैं। हालांकि उन्होंने पिछले 24 महीनों में कोई रेड-बॉल क्रिकेट नहीं खेला है। आखिरी बार उन्होंने प्रथम श्रेणी मैच 2019 में ईरानी कप में खेला था।

रिकी पोंटिंग ने ट्विटर पर दी बधाई
Shreyas Iyer Test debut: आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स टीम की कप्तानी कर चुके श्रेयस अय्यर और हेड कोच रिकी पोंटिंग के बीच हमेशा से काफी अच्छे संबंध रहे हैं। अय्यर के टेस्ट डेब्यू से रिकी पोंटिंग काफी खुश हैं। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकीपोंटिंग ने अय्यर के डेब्यू टेस्ट कैप वाले वीडियो को शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा, ‘पिछले कुछ सालों में आपने जितनी कड़ी मेहनत की है,आप इसके हकदार हैं। यह तो बस शुरुआत है दोस्त। मुझे तुम पर गर्व है।’ अय्यर को डेब्यू टेस्ट कैप टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने पहनाई।

 

 

 

Editors pick