Cricket
IND vs SA 1st T20 LIVE: रस्सी वैन डेर डूसन और डेविड मिलर ने भारत की उम्मीदों पर फेरा पानी, दक्षिण अफ्रीका ने 7 विकेट से जीता पहला टी20 मैच

IND vs SA 1st T20 LIVE: रस्सी वैन डेर डूसन और डेविड मिलर ने भारत की उम्मीदों पर फेरा पानी, दक्षिण अफ्रीका ने 7 विकेट से जीता पहला टी20 मैच

IND vs SA 1st T20 LIVE-SA T20 Series-India vs South Africa: भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच पहला टी20 आज खेला दिल्ली (Delhi) के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया। दक्षिण अफ्रीका ने इस मुकाबले को 7 विकेट से जीतकर पांच मैचो की सीरीज में 1-0 की बढत बना ली है। भारत […]

IND vs SA 1st T20 LIVE-SA T20 Series-India vs South Africa: भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच पहला टी20 आज खेला दिल्ली (Delhi) के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया। दक्षिण अफ्रीका ने इस मुकाबले को 7 विकेट से जीतकर पांच मैचो की सीरीज में 1-0 की बढत बना ली है। भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खो कर 211 रन बनाए थे, लेकिन रस्सी वैन डेर डूसन (75) और डेविड मिलकर (64) अपनी टीम को इस विशाल स्कोर तक पहुंचने में मदद की। बतौर कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और तेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) आमने-सामने थे। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान तेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया था। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

साउथ अफ्रीका की पारी:

रस्सी वैन डेर डूसन और डेविड मिलर की जोड़ी ने भारतीय टीम के वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के सपने पर पानी फेर दिया और दक्षिण अफ्रीका की 7 विकेट की जीत में अहम योगदान निभाया. डूसन ने 46 गेंदों में 75 और मिलर ने 31 गेंदों में 64 रन बनाए.

18 ओवर के बाद – साउथ अफ्रीका 200/3

17 ओवर के बाद – साउथ अफ्रीका 178/3

फ़िफ्टी- डेविड मिलर ने पुरे किए पचास रन।

12 ओवर के बाद – साउथ अफ्रीका 106/3

10 ओवर के बाद – साउथ अफ्रीका 86/3

विकेट – अक्षर पटेल ने भारत को दूसरी सफलता दिलाई, उन्होने क्विंटन डी कॉक (22) को इशान किशन के हाथों कैच कराया

7ओवर के बाद – साउथ अफ्रीका 67/2

विकेट – हर्षल पटेल की गेंद पर चकमा खाए खतरनाक दिख रहे प्रीटोरियस (29) हुए बोल्ड, फूल टॉस गेंद पर हर्षल ने छठे ओवर में ये कारनामा किया

विकेट – भुवनेश्वर कुमार ने दिलाई भारत को पहली सफलता, तेम्बा बावुमा 10 रन बनाकर हुए आउट

2 ओवर के बाद – साउथ अफ्रीका 22/0

भारत की पारी:

20 ओवर में – भारत 211/4

आखिरी ओवर में एनरिक ने शानदार गेंबाज़ी की और हार्दिक और कार्तिक को रोकने में कामयाब रहे, उन्होंने आखिरी ओवर में सिर्फ 9 रन ही दिए

विकेट – 29 रन पर खत्म हुई ऋषभ पंत की कप्तानी पारी, साउथ अफ्रीका को मिली चौथी सफलता

ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या दोनों ही खिलाड़ी 200 से अधिक के स्ट्राइक रेट के साथ खेल रहे हैं. दिल्ली के मैदान पर ये दोनों बल्लेबाज़ दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज़ों की जमकर धुनाई कर रहे हैं. 19 ओवर में भारत २०२ रन बना लिए हैं.

विकेट – श्रेयस अय्यर (36) को प्रेटोरियस ने अपनी ऑफ कटर गेंद पर बोल्ड कर दक्षिण अफ्रीका को तीसरी सफलता दिलाई। मैदान पर अब हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत भारत की पारी को आगे बढ़ा रहे हैं।

14 ओवर के बाद – भारत का स्कोर 145/2

विकेट – ईशान किशन (76) के रूप में भारत को लगा दूसरा झटका, केशव महाराज ने स्टब्स के हाथों कराया कैच

फ़िफ्टी- ईशान किशन ने छ्क्का जडकर पुरा किए पचास रन।

10 ओवर के बाद – भारत 102/1

10 ओवर का खेल ख्त्म भारत मजबूत स्थिति में हैं। ईशान किशन 45 और श्रेयस अय्यर 24 रन बनाकर खेल रहे हैं।

विकेट – ऋतुराज गायकवाड़ (23) को पर्नेल ने भेजा पवेलियन, 57/1

5 ओवर के बाद – भारत 36/0

3 ओवर के बाद – भारत 24/0

2 ओवर के बाद – भारत 15/0

ऋतुराज गाइकवाड और इशान किशन भारत की तरफ से ओपनिंग क्र्ने मैदान पर उतरे हैं। पहला ओवर केशव महाराज को थमाया गया।

IND vs SA 1st T20 LIVE-SA T20 Series-India vs South Africa: आज खेले जाने वाले पहले मुकाबले में दोनों ही टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है। भारतीय टीम करीब ढाई महीने बाद अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रही हैं। टीम इंडिया ने अपना पिछला अंतरराष्ट्रीय मैच 16 मार्च को श्रीलंका के खिलाफ खेला था। इसके बाद भारत और दुनिया भर के खिलाड़ी आईपीएल में व्यस्त हो गए थे। मई में आईपीएल के खत्म होने के बाद अब सभी टीमें अंतरराष्ट्रीय कमिटमेंट में जुट गई हैं।

IND vs SA 1st T20 LIVE-SA T20 Series-India vs South Africa: भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम अब तक कुल 15 बार टी-20 में आमने-सामने आ चुकी है। इसमें नौ मैच भारत ने और छह मैच दक्षिण अफ्रीका ने जीते हैं। भारतीय जमीन पर दोनों टीम चार मैचों में भिड़ चुकी हैं। इसमें टीम इंडिया ने सिर्फ एक मैच जीता है। वहीं, दक्षिण अफ्रीका की टीम ने तीन मैचों में जीत हासिल की।

IND vs SA 1st T20 LIVE-SA T20 Series-India vs South Africa: पहले टी20 मैच की डिटेल

  • स्थान-अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली
  • टॉस- शाम 6:30 बजे
  • समय– शाम 7 बजे
  • तारीख– 9 जून, 2022

भारत (प्लेइंग इलेवन): ईशान किशन, रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, अवेश खान।

दक्षिण अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन): क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रीजा हेंड्रिक्स, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रीटोरियस, केशव महाराज, तबरेज़ शम्सी, कैगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick