Cricket
IND vs NZ LIVE: रांची में टॉस का होगा बड़ा रोल, ओस के कारण TOSS जीतना चाहेंगे रोहित शर्मा; जानिए धोनी मैच देखने आएंगे या नहीं– Follow LIVE updates

IND vs NZ LIVE: रांची में टॉस का होगा बड़ा रोल, ओस के कारण TOSS जीतना चाहेंगे रोहित शर्मा; जानिए धोनी मैच देखने आएंगे या नहीं– Follow LIVE updates

IND vs NZ LIVE: रांची में टॉस का होगा बड़ा रोल, ओस के कारण TOSS जीतना चाहेंगे रोहित शर्मा; जानिए धोनी मैच देखने आएंगे या नहीं– Follow LIVE updates
IND vs NZ LIVE, Rohit Sharma, IND vs NZ Toss, India vs New Zealand live: टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को टॉस के नजीतों ने काफी परेशान किया था। क्योंकि भारत ने अपने ज्यादातर मैच शाम के समय में खेले थे और ओस के कारण टॉस के निर्णय ने मैच पर काफी असर डाला […]

IND vs NZ LIVE, Rohit Sharma, IND vs NZ Toss, India vs New Zealand live: टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को टॉस के नजीतों ने काफी परेशान किया था। क्योंकि भारत ने अपने ज्यादातर मैच शाम के समय में खेले थे और ओस के कारण टॉस के निर्णय ने मैच पर काफी असर डाला था। ऐसे में टॉस जीतकर गेंदबाजी करना और फिर लक्ष्य का पीछा करना आसान रहता है। एक बार फिर भारतीय टीम के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ रांची में खेला जाने वाले मैच में टॉस जीतना काफी जरुरी होगा। क्योंकि भारत और न्यूजीलैंड के बीच जेएससीए अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में होने वाले दूसरे टी20 क्रिकेट मैच के दौरान भारी ओस गिरने की आशंका जताई जा रही है।

 

मैच में काफी ओस गिरने की संभावना

मुख्य क्यूरेटर श्याम बहादुर सिंह ने कहा कि शाम साढे सात बजे के बाद काफी ओस गिरने की संभावना है जिससे टॉस की भूमिका अहम होगी। आम तौर पर यह बल्लेबाजों की मददगार विकेट है जिसका आखिरी बार इस्तेमाल जुलाई में झारखंड प्रदेश टी20 टूर्नामेंट के लिये हुआ था।

IND vs NZ LIVE, MS Dhoni, IND vs NZ Toss, India vs New Zealand live: इस मैच में जो भी कप्तान टॉस जीतेगा, वह गेंदबाजी करने का फैसला करेगा। ऐसा इसलिए क्योंकि भारी ओस की वजह से दूसरी पारी में लक्ष्य का पीछा करना आसान रहता है। बल्लेबाजी करने वाली टीम को ओस की भूमिका को खत्म करने के लिए 20-25 रन ज्यादा बनाने होंगे। भारत का रांची में जीत का रिकॉर्ड सौ प्रतिशत रहा है। क्योंकि टीम ने यहां खेले गए दोनों टी20 मैचों में जीत दर्ज की है।

 

Match results
Team 1 Team 2 Winner Margin Match Date
India Sri Lanka India 69 runs Feb 12, 2016
India Australia India 9 wickets Oct 7, 2017

 

Rohit Sharma, MS Dhoni, IND vs NZ Toss: भारत की जीत में शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन और डेथ ओवरों में गेंदबाजों की नियंत्रित गेंदबाजी की अहम भूमिका रही। इस जीत के साथ भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सभी प्रारूपों में लगातार सात हार के क्रम को भी तोड़ दिया। ढाई हफ्ते के जरूरी ब्रेक से पहले रोहित रांची में ही सीरीज जीतना चाहेंगे जिससे कि कोलकाता में अंतिम मैच में युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा सके।

 

स्टेडियम में होंगे सौ फीसदी दर्शक

IND vs NZ LIVE, IND vs NZ Toss, India vs New Zealand live: झारखंड प्रदेश क्रिकेट संघ के सचिव संजय सहाय ने कहा कि राज्य सरकार से सौ फीसदी दर्शकों के प्रवेश की अनुमति मिलने के बाद उन्हें स्टेडियम भरा रहने की उम्मीद है। राज्य सरकार की अधिसूचना के मुताबिक दोनों टीके लगवा चुके लोगों या आरटी पीसीआर की नेगेटिव रिपोर्ट दिखाने वालों को स्टेडियम में प्रवेश मिलेगा।

सहाय ने कहा, ”राज्य सरकार सौ फीसदी उपस्थिति की अनुमति दे दी है और हमें उम्मीद है कि भारत में लंबे समय के बाद स्टेडियम पूरा भरा होगा। स्टेडियम में खाने पीने का सामान भी मिलेगा। हालात सामान्य हो रहे हैं।”

उन्होंने कहा, ”लोग दो साल से लॉकडाउन से थक गए हैं और इस मैच को लेकर काफी रोमांच है। एक बार फिर सड़कों पर लोग दिखेंगे।”

IND vs NZ LIVE, Rohit Sharma, IND vs NZ Toss, India vs New Zealand live: उन्होंने हालांकि कहा कि कोरोना प्रोटोकॉल का पूरा पालन किया जायेगा। उन्होंने कहा, ”जगह जगह जांच होगी और दर्शकों को दोनों टीकों का प्रमाण पत्र या 48 घंटे के भीतर वाली नेगेटिव आरटी पीसीआर रिपोर्ट दिखानी होगी।”

करीब 39000 की क्षमता वाले स्टेडियम के टिकट 900 रूपये से लेकर 9000 रूपये के बीच है और आनलाइन बिक चुके हैं। सहाय ने कहा, ”हमारे पास 80 टिकट बचे हैं जो आपात कोटा के लिये हैं । उनकी बिक्री नहीं होगी।”

 

धोनी आएंगे या नहीं?

Rohit Sharma, MS Dhoni, IND vs NZ Toss: रांची के दुलारे और भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) भी शहर में हैं लेकिन अभी यह तय नहीं है कि वह मैच देखने आयेंगे या नहीं। सहाय ने कहा, ”धोनी यहीं है और आज ही कोर्ट पर टेनिस खेला। हम कह नहीं सकते कि वह मैच देखने आयेंगे या नहीं।”

Editors pick