Cricket
IND vs ENG 3rd Test : एंडरसन ने बताया अपना गेम प्लान, बोले-इसलिए नेट्स में कम गेंदबाजी करता हूं

IND vs ENG 3rd Test : एंडरसन ने बताया अपना गेम प्लान, बोले-इसलिए नेट्स में कम गेंदबाजी करता हूं

IND vs ENG 3rd Test -IND vs ENG के बीच जारी (LEEDS TEST) टेस्ट में JAMES Anderson ने कहा कि वे अब नेट्स में ज्यादा प्रैक्टिस नहीं करते हैं
IND vs ENG 3rd Test : एंडरसन ने बताया अपना गेम प्लान, बोले-इसलिए नेट्स में कम गेंदबाजी करता हूं। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने लंबे समय तक टेस्ट क्रिकेट में बने रहने का राज बताते हुए बुधवार को यहां कहा कि अब वह नेट्स पर कम समय बिताते हैं और अपनी उस ऊर्जा […]

IND vs ENG 3rd Test : एंडरसन ने बताया अपना गेम प्लान, बोले-इसलिए नेट्स में कम गेंदबाजी करता हूं। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने लंबे समय तक टेस्ट क्रिकेट में बने रहने का राज बताते हुए बुधवार को यहां कहा कि अब वह नेट्स पर कम समय बिताते हैं और अपनी उस ऊर्जा को मैचों के लिये बचाकर रखते हैं। IND vs ENG, JAMES Anderson, IND VS ENG 3rd TEST, LEEDS TEST, Headingly test- follow hindi.insidesport.in 

एंडरसन ने अपनी शानदार गेंदबाजी का नमूना तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन भी दिखाया जब उन्होंने आठ ओवर में छह रन देकर तीन विकेट लिये और विराट कोहली के टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के फैसले के बाद भारतीय टीम को पहली पारी में 78 रन पर आउट करने में अहम भूमिका निभायी।

ये भी पढ़ें- IND VS ENG: Virat Kohli के साथ इंग्लैंड के फैंस ने की शर्मनाक हरकत, सिर झुका के पवेलियम लौटे; जमकर वायरल हो रहा Video

इस 39 वर्षीय खिलाड़ी ने पहले दिन का खेल समाप्त होने के बाद कहा, ‘‘उम्र बढ़ने के साथ मुझे लगता है कि मुझे जिम में अधिक कड़ी मेहनत करनी चाहिए। मैं नेट्स पर कम गेंदबाजी करता हूं और इसे मैच के लिये बचाये रखने की कोशिश करता हूं जबकि यह अधिक मायने रखती है।’’IND vs ENG, JAMES Anderson, IND VS ENG 3rd TEST, LEEDS TEST, Headingly test, JAMES Anderson

एंडरसन ने कहा, ‘‘टेस्ट क्रिकेट की सबसे बड़ी परीक्षा स्वयं को बड़े स्पैल करने और बड़े मैचों में खेलने के लिये मानसिक रूप से तैयार करना है। यह मैचों के जरिये स्वयं को ऊर्जावान बनाने और जब आप गेंदबाजी नहीं कर रहे हों तो अपनी ऊर्जा बचाये रखने से जुड़ा है और मैं हमेशा ऐसा करता हूं। ’’

एक सप्ताह पहले लार्ड्स टेस्ट की पहली पारी में एंडरसन ने पांच विकेट लिये। दूसरी पारी में जब भारत के निचले क्रम के बल्लेबाजों ने क्रीज पर पांव जमाये तो उन्हें अतिरिक्त गेंदबाजी करनी पड़ी।

उन्होंने कहा, ‘‘लार्ड्स में दूसरे टेस्ट मैच के दौरान मैदान से वापस लौटते समय थोड़ा परेशानी हो रही थी लेकिन मैं संतुष्ट था कि मैंने टीम की जरूरत के हिसाब से यह बदलाव किया। ’’

भारत ने निचले क्रम के बल्लेबाजों के अच्छे प्रदर्शन और उसके बाद शानदार गेंदबाजी से दूसरा मैच जीतकर पांच मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बनायी। एंडरसन ने कहा कि इसके बाद खिलाड़ियों ने केवल अपने काम पर ध्यान केंद्रित किया।

उन्होंने कहा, ‘‘हमने केवल अपने काम पर ध्यान केंद्रित करने का अच्छा प्रयास किया है। हमने बाहर जो कुछ भी हो रहा है उसे नजरअंदाज करने की कोशिश की और सुनिश्चित किया कि हमारा ध्यान केवल अच्छा प्रदर्शन करने पर केंद्रित रहे। ’’

एंडरसन ने तीसरे टेस्ट मैच में के एल राहुल और चेतेश्वर पुजारा को आउट किया लेकिन उन्होंने भारतीय कप्तान विराट कोहली को आउट करके उनके खिलाफ आपसी प्रतिद्वंद्विता में भी बाजी मारी। IND vs ENG, JAMES Anderson, IND VS ENG 3rd TEST, LEEDS TEST, Headingly test

एंडरसन ने कोहली को टेस्ट मैचों में सातवीं बार आउट करने के बाद कहा, ‘‘मुझे भी लगता है (कि वह विशेष है)। पिछले कई वर्षों से हमारे बीच शानदार प्रतिद्वंद्विता रही है। वह ऐसा बल्लेबाज है जो आपको चुप रखना चाहता है। विशेषकर पांच मैचों की श्रृंखला में यदि उसका बल्ला चलता है तो उससे काफी परेशानियां बढ़ सकती हैं। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि पूरी श्रृंखला में हमने उसे बहुत अच्छी गेंदबाजी की। हमें ऐसा करते रहना है और जितना संभव हो सके उसे रन बनाने से रोके रखना है।

ये भी पढ़ें- IPL 2021: KKR does a coup, sign Tim Southee in place of Pat Cummins

IND vs ENG, JAMES Anderson, IND VS ENG 3rd TEST, LEEDS TEST, Headingly test- follow hindi.insidesport.in 

Editors pick