Cricket
IND vs BAN Test Squad 2022: 12 साल बाद Jaydev Unadkat की टीम टीम में एंट्री, बांग्लादेश पहुंचकर टीम के साथ जुड़े

IND vs BAN Test Squad 2022: 12 साल बाद Jaydev Unadkat की टीम टीम में एंट्री, बांग्लादेश पहुंचकर टीम के साथ जुड़े

IND vs BAN Test Squad 2022: 12 साल बाद Jaydev Unadkat की टीम टीम में एंट्री, बांग्लादेश पहुंचकर टीम के साथ जुड़े
IND vs BAN Test Squad 2022: तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) को बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए स्क्वॉड में शामिल किया गया था लेकिन वीजा इशू के चलते वह थोड़ा लेट हुए। गुरुवार को पहले टेस्ट के दूसरे दिन वह टीम इंडिया कैंप के साथ जुड़े, हालाँकि वह पहले […]

IND vs BAN Test Squad 2022: तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) को बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए स्क्वॉड में शामिल किया गया था लेकिन वीजा इशू के चलते वह थोड़ा लेट हुए। गुरुवार को पहले टेस्ट के दूसरे दिन वह टीम इंडिया कैंप के साथ जुड़े, हालाँकि वह पहले टेस्ट की प्लेइंग 11 में शामिल नहीं हो सके थे। टीम इंडिया का स्क्वॉड पहले ही घोषित हो चुका था, लेकिन खिलाड़ियों की चोट से समस्याएं बढ़ी हैं जिसके कारण टीम में ये बदलाव करना पड़ा है। जयदेव हाल ही में सम्पन्न हुई विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट खेल रहे थे, उनकी टीम (सौराष्ट्र क्रिकेट टीम) ने खिताब जीता था।

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) बांग्लादेश दौरे पर भारत की वनडे और टेस्ट स्क्वॉड में शामिल थे, लेकिन कंधे में चोट के कारण वह बांग्लादेश पहुंच ही नहीं सके। शमी पहले ही वनडे फिर टेस्ट स्क्वॉड से बाहर हुए थे। जयदेव उनादकट ने उनको टेस्ट स्क्वॉड में रिप्लेस किया था। कुछ समय पहले तक उनादकट डोमेस्टिक स्तर पर खेल रहे थे, 2 दिसंबर को विजय हजारे के फाइनल में उनकी टीम सौराष्ट्र ने खिताब जीता था।

IND vs BAN Test: 2010 में Jaydev Unadkat ने खेला था एकमात्र टेस्ट मैच

जयदेव उनादकट ने अभी तक एकमात्र टेस्ट मैच खेला है, जिसमें 156 गेंदें उन्होंने डाली थी लेकिन कोई विकेट उनको नहीं मिला था। आपको बता दें कि जो टेस्ट डेब्यू मैच उन्होंने खेला था, वो साल 2010 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था। जी हां, 12 साल पहले जयदेव उनादकट ने टेस्ट डेब्यू किया था लेकिन उसके बाद से अभी तक दूसरा टेस्ट उनको खेलने को नहीं मिला है। एक टेस्ट से दूसरे टेस्ट का 12 साल का लंबा इंतजार बांग्लादेश दौरे पर खत्म हो सकता है। वह टेस्ट स्क्वॉड में शमिल किए गए हैं और जिस तरह से तेज गेंदबाज चोटिल हुए हैं, उससे लगता है कि उनादकट दोनों टेस्ट में खेल सकते हैं।

Jaydev Unadkat Test
Jaydev Unadkat Test

IND vs BAN Test Squad 2022: विजय हजारे में Jaydev Unadkat का रहा था अच्छा प्रदर्शन

विजय हजारे में पिछले पांच मैचों की बात करें तो जयदेव उनादकट ने 11 विकेट चटकाए। इसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन सेमीफाइनल में कर्णाटक के खिलाफ रहा। उस मैच में जयदेव उनादकट ने 26 रन देकर 4 विकेट चटकाए थे। फाइनल में उनादकट ने 25 रन देकर 1 विकेट लिया था। विजय हजारे के कुल 10 मैचों में उन्होंने 19 विकेट चटकाए थे।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick