Cricket
ICC WTC 2021: भारतीय पेस अटैक vs न्यूजीलैंड पेस अटैक, कौन है ज्यादा घातक?

ICC WTC 2021: भारतीय पेस अटैक vs न्यूजीलैंड पेस अटैक, कौन है ज्यादा घातक?

ICC WTC 2021: भारत पेस अटैक vs न्यूजीलैंड पेस अटैक, कौन है ज्यादा घातक?
ICC WTC 2021: भारत पेस अटैक vs न्यूजीलैंड पेस अटैक, कौन है ज्यादा घातक? : आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल्स के लिए तैयारियां शुरू हो गई है. इस मेगा फाइनल से पहले, भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने ये साफ ऐलान कर दिया है कि भारतीय गेंदबाजी इकाई न्यूजीलैंड की तेज तिकड़ी- ट्रेंट बोल्ट, टिम […]

ICC WTC 2021: भारत पेस अटैक vs न्यूजीलैंड पेस अटैक, कौन है ज्यादा घातक? : आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल्स के लिए तैयारियां शुरू हो गई है. इस मेगा फाइनल से पहले, भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने ये साफ ऐलान कर दिया है कि भारतीय गेंदबाजी इकाई न्यूजीलैंड की तेज तिकड़ी- ट्रेंट बोल्ट, टिम साउदी और नील वैगनर से बेहतर है.

शमी ने स्पोर्ट्स तक को बताया, “जाहिर है, हम (बोल्ट, साउथी और वैगनर से बेहतर) हैं. जब हम टेस्ट क्रिकेट खेलते हैं, भले ही किसी का दिन खराब हो, दूसरे गेंदबाज आगे आते हैं. जब कोई मायूस होता है, तो हम उस टीम मेट को चुनना और टीम को एक इकाई के रूप में आगे ले जाना सुनिश्चित करते हैं. हम उसे भी खुश करने की कोशिश करते हैं. यदि आप हमारे रिकॉर्ड देखते हैं, तो आपको पता चल जाएगा कि मैं किस बारे में बात कर रहा हूं. फैंस रातों रात फैंस नहीं बनते; वे पूरा इतिहास जानते हैं. अपनी तेज गेंदबाजी तिकड़ी इशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह को बनाने के लिए हमने काफी होमवर्क किया है.”

आइए देखते हैं शमी की इस बात में कितनी सच्चाई है-

भारतीय पेस अटैक

जसप्रीत बुमराह- भारतीय क्रिकेट टीम के बूम-बूम बुमराह दुनिया के नंबर-11 टेस्ट गेंदबाज हैं. उन्होंने अपना टेस्ट डेब्यू साल 2018 में किया था. उन्होंने अपने करियर में 19 मैचों में 83 विकेट लिए हैं, उनका एक पारी में बेस्ट बॉलिंग 6/27 रहा है और एक मैच में उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर 9/86 रहा है. न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच की बात करें तो उन्होंने सिर्फ 2 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने छह विकेट लिए थे.

मोहम्मद शमी- टीम की पेस बैट्री के सदस्य शमी ने खुद को साल 2018 के बाद से खूब निखारा है. वे एक शानदार टेस्ट गेंदबाज हैं. वे दुनिया ने 18वें नंबर के गेंदबाज हैं. आपको बता दें कि उनके पास 50 टेस्ट खेलने का अनुभव है. उन्होंने अपना टेस्ट डेब्यू साल 2013 में ही किया था लेकिन नाम उन्होंने दशक खत्म होते-होते कमाया और टीम में अपनी जगह पक्की कर ली. उन्होंने इन 50 टेस्ट मैचों में 180 विकेट लिए हैं. उनकी इकॉनोमी 3.31 की है और एवरेज उनका 27.59 है. पांच बार वे फाइफर ले चुके हैं. उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर एक मैच में 9/118 का है. न्यूजीलैंड के खिलाफ वे एक घातक गेंदबाज साबित होते आए हैं. उन्होंने कीवी टीम के खिलाफ 7 मैच खेले हैं जिसमें वे 23 विकेट ले चुके हैं.

इशांत शर्मा- टीम इंडिया के सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने 101 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 303 विकेट लिए हैं. उनका एवरेज 32.28 है और इकॉनोमी 3.17 है. उन्होंने 11 बार फाइफर लिया है और एक बार 10 विकेट हॉल लिया है. जहां तक टीम कीवी की बात है, उन्होंने उनके खिलाफ 7 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 35 विकेट लिए हैं.

न्यूजीलैंड टीम का पेस अटैक

ट्रेंट बोल्ट- न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के सबसे घातक गेंदबाजों में शुमार ट्रेंट बोल्ट के नाम से ही बल्लेबाजों की पसीने छूटते हैं. जहां तक भारतीय टीम की बात है उन्होंने भारत के खिलाफ चार सीरीज खेली हैं. इन चार में न्यूजीलैंड ने दो में जीत और दो में हार का सामना किया है. उन्होंने टेस्ट करियर में भारत के खिलाफ 34 विकेट लिए हैं. उन्होंने आज तक 71 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें वे 281 विकेट चटका चुके हैं. उन्होंने आठ बार पांच विकेट हॉल लिया है और एक बार 10 विकेट विकेट हॉल भी लिया है. पारी के हिसाब ने उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर 6/30 है और मैच में उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर 10/80 है. उनका बॉलिंग एवरेज 28.02 है और इकॉनोमी 2.99 है.

टिम साउदी- भारत के खिलाफ टेस्ट प्रारूप में टिम साउदी ही मौजूदा खिलाड़ियों मे सबसे सफल कीवी गेंदबाज हैं. उन्होंने भारत का सामना 8 टेस्ट मैचों में किया है जिसमें वे 39 विकेट ले चुके हैं. भारत के खिलाफ वे दो बार फाइफर भी ले चुके हैं. उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर 9/110 का रहा है. उनकी इकॉनोमी 3.39 है और एवरेज 24.46 है. विश्व के नंबर-5 टेस्ट गेंदबाज बेहद घातक हैं. साउदी के टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए 77 मैच खेले हैं और 302 विकेट लिए हैं. उनका एवरेज 28.71 का है और इकॉनोमी 2.99 की है.

नील वैग्नर- न्यूजीलैंड के टेस्ट स्पेशलिस्ट नील वैग्नर ने 51 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें वे 219 विकेट ले चुके हैं. उनका एक टेस्ट में बेस्ट फिगर 9/73 रहा है. इकॉनोमी उनकी 3.04 है और एवरेज 26.33 है. 9 बार वे पांच विकेट हॉल ले चुके हैं. भारत के खिलाफ भी वे 5 टेस्ट खेले हैं जिसमें उन्होंने 18 विकेट चटकाए हैं.

न्यूजीलैंड का पेस अटैक है भारत के पेस अटैक से बेहतर-

1) मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और इशांत शर्मा यानी भारतीय पेस अटैक के पास 170 टेस्ट मैचों का अनुभव है. वहीं ट्रेंट बोल्ट, टिम साउदी और नील वैग्नर यानी न्यूजीलैंड के पेस अटैक के पास 199 टेस्ट मैचों का अनुभव है. इसका मतलब ये हुआ कि कीवी टीम के पास ज्यादा अनुभवी पेस अटैक है.

2) मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और इशांत शर्मा यानी भारतीय पेसर्स के नाम कुल 566 विकेट्स हैं. वहीं, ट्रेंट बोल्ट, टिम साउदी और नील वैग्नर यानी न्यूजीलैंड के पेसर्स ने आज तक कुल मिला कर 802 विकेट लिए हैं जो भारत के मुकाबले बहुत ज्यादा हैं.

3) मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और इशांत शर्मा ने कुल मिला कर न्यूजीलैंड के खिलाफ 16 मैच खेले हैं. वहीं, ट्रेंट बोल्ट, टिम साउदी और नील वैग्नर के पास भारत के खिलाफ 22 मैचों का अनुभव है.

4) मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और इशांत शर्मा ने कुल मिला कर न्यूजीलैंड के खिलाफ 64 विकेट लिए हैं. वहीं, ट्रेंट बोल्ट, टिम साउदी और नील वैग्नर ने मिल कर भारत के 80 विकेट्स चटकाए हैं.

5) न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को 18 जून को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल साउथंप्टन में भारत के खिलाफ खेलना है. लेकिन इस मैच से पहले उनको इंग्लैंड के खिलाफ इंग्लैंड में ही दो टेस्ट मैच खेलने हैं. इस मैच से वे अपने फाइनल की तैयारी कर सकते हैं. उनको वहां कि कंडीशंस और पिच का अंदाजा हो जाएगा.

6) सबसे बड़ा हाइलाइट फाइनल मैच का ये होगा कि क्या 11वीं बार टिम साउदी भारतीय कप्तान विराट कोहली को आउट करेंगे या नहीं. साउदी के पास एक अनोखा रिकॉर्ड है, वे विराट कोहली के खिलाफ सबसे सफल गेंदबाज हैं.

Editors pick