Cricket
Happy B’day Sarah Taylor: इंग्लैंड की विकेटकीपर-बल्लेबाज के नाम है ऐसा रिकॉर्ड जो माही भी नहीं तोड़ सके, जानिए अनोखे Stats

Happy B’day Sarah Taylor: इंग्लैंड की विकेटकीपर-बल्लेबाज के नाम है ऐसा रिकॉर्ड जो माही भी नहीं तोड़ सके, जानिए अनोखे Stats

Happy B’day Sarah Taylor: इंग्लैंड की विकेटकीपर-बल्लेबाज के नाम है ऐसा रिकॉर्ड जो माही भी नहीं तोड़ सके, जानिए अनोखे Stats
Happy B’day Sarah Taylor: इंग्लैंड की विकेटकीपर-बल्लेबाज के नाम है ऐसा रिकॉर्ड जो माही भी नहीं तोड़ सके, जानिए अनोखे Stats : इंग्लैंड क्रिकेट टीम की स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज साहा टेलर आज अपना 32वां जन्मदिन मना रही हैं. वे दुनिया की सबसे बेहतरीन विकेटकीपर और बल्लेबाजों में गिनी जाती हैं. सारा टेलर टी-20 अंतरराष्ट्रीय में […]

Happy B’day Sarah Taylor: इंग्लैंड की विकेटकीपर-बल्लेबाज के नाम है ऐसा रिकॉर्ड जो माही भी नहीं तोड़ सके, जानिए अनोखे Stats : इंग्लैंड क्रिकेट टीम की स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज साहा टेलर आज अपना 32वां जन्मदिन मना रही हैं. वे दुनिया की सबसे बेहतरीन विकेटकीपर और बल्लेबाजों में गिनी जाती हैं. सारा टेलर टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली विकेटकीपर बल्लेबाज हैं (महिला और पुरुष).

उनकी बल्लेबाज को बेहतरीन है ही लेकिन उनकी विकेटकीपिंग को इस तरह सर्वश्रेष्ठ कहा जा सकता है क्योंकि वे वनडे और टी-20 अंतरराष्ट्रीय में महिला क्रिकेट में सबसे ज्यादा स्टंपिंग करने वाली विकेटकीपर हैं. दोनों ही प्रारूप में उन्बोंने 51 स्टंपिंग की हैं.

इसके अलावा वनडे प्रारूप में 2000 रन और 100 विकेटकीपिंग डिसमिसल्स का आंकड़ा भी छूआ है, ये आंकड़ा उनके अलावा सिर्फ दो महिला क्रिकेटर्स छू सकी हैं. साथ ही एक सीरीज में 200 रन और 10 डिसमिसल्स का भी आंकड़ा वे वनडे प्रारूप में छू चुकी हैं.

गौरतलब है कि सारा टेलर इंग्लैंड की सबसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों में से एक हैं और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वो एक बड़ा नाम हैं. उन्होंने भारत के खिलाफ अपने चौथे वनडे मैच में 61 रन बनाए तब वे सुर्खियों में आईं और उन्होंने उसके बाद चेन्नई में उन्होंने अगले ही साल अपने वनडे करियर का पहला शतक जड़ा था.

वे टीम का हिस्सा थीं जब इंग्लैंड ने 2009 में वर्ल्ड कप और वर्ल्ड टी20 जीता था. साथ ही सारा ने पांच एशेज के मुकाबले खेले हैं. वे इंग्लैंड की दूसरी सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी हैं.

Editors pick