Cricket
Dinesh Karthik ने उड़ाया 108 मीटर लंबा छक्का, 2 घंटे में ही तोड़ा रिकॉर्ड

Dinesh Karthik ने उड़ाया 108 मीटर लंबा छक्का, 2 घंटे में ही तोड़ा रिकॉर्ड

Dinesh Karthik ने उड़ाया 108 मीटर लंबा छक्का, स्टेडियम के बाहर मारी गेंद
Dinesh Karthik ने तूफानी पारी खेली और उन्होंने अपनी पारी के दौरान आईपीएल के इस सीजन का सबसे लंबा छक्का लगाया।

Longest Six in IPL 2024: सनराइजर्स हैदरबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबले में जमकर चौके और छक्के की बरसात हुई है। इस मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल का सबसे बड़ा स्कोर बनाया। लेकिन इस मुकाबले में आरसीबी की ओर से दिनेश कार्तिक ने तूफानी पारी खेली और उन्होंने अपनी पारी के दौरान आईपीएल के इस सीजन का सबसे लंबा छक्का लगाया।

यह भी पढ़े: ‘हमको मारो हमको जिंदा मत छोड़ो’, RCB के खराब गेंदबाजी प्रदर्शन का फैंस ने उड़ाया मजाक

Dinesh Karthik का बल्ला जमकर गरजा

RCB की पारी में फॉफ ड्यूप्लेसिस की अर्धशतकीय पारी के बाद दिनेश कार्तिक का बल्ला जमकर गरजा। उन्होंने SRH के बॉलर्स की जमकर धुनाई करते हुए 35 गेंदों पर 83 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। इस दौरान दिनेश कार्तिक ने एक ऐसा छक्का जड़ा, जिसकी दूरी 108 मीटर लम्बी रही। ये इतना लंबा छक्का था कि गेंद स्टेडियम से बाहर जाकर गिरी। दिनेश कार्तिक के सिक्स का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़े: सनराइजर्स हैदराबाद ने बनाया IPL के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर, तोड़ा अपना ही 277 रनों का रिकॉर्ड

दिनेश कार्तिक ने तोड़ा क्लासेन का रिकॉर्ड

आईपीएल 2024 के 30वें मैच में SRH के पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करते हुए दिनेश कार्तिक ने 23 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। दिनेश कार्तिक ने हैदराबाद के गेंदबाजों को खूब धोया। कार्तिक ने 15 ओवर की पहली गेंद पर 108 मीटर लंबा छक्का उड़ाया। दिनेश कार्तिक ने इस छक्के के साथ पिछली पारी में हेनरिक क्लासेन के 106 मीटर के लंबे छक्के का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया।

Editors pick