Uncategorized
CPL T20: पहली बार होगा कूकाबुरा स्मार्ट बॉल का इस्तेमाल, अंदर लगी होगी चिप, जानिए और क्या है इसमें खास

CPL T20: पहली बार होगा कूकाबुरा स्मार्ट बॉल का इस्तेमाल, अंदर लगी होगी चिप, जानिए और क्या है इसमें खास

Kookaburra Smart Ball, CPL LIVE SCORE, Caribbean Premier League 2021, Caribbean Premier League, Kookaburra Ball
CPL T20: पहली बार होगा कूकाबुरा स्मार्ट बॉल का इस्तेमाल, अंदर लगी होगी चिप, जानिए और क्या है इसमें खास। कैरेबियन प्रीमियर लीग की शुरुआत 26 अगस्त से होने जा रही है। कुछ नए बदलाव के साथ इस बार ये लीग खेली जाएगी। इस बार इस लीग में कूकाबुरा स्मार्ट बॉल का इस्तेमाल किया जाएगा। […]

CPL T20: पहली बार होगा कूकाबुरा स्मार्ट बॉल का इस्तेमाल, अंदर लगी होगी चिप, जानिए और क्या है इसमें खास। कैरेबियन प्रीमियर लीग की शुरुआत 26 अगस्त से होने जा रही है। कुछ नए बदलाव के साथ इस बार ये लीग खेली जाएगी। इस बार इस लीग में कूकाबुरा स्मार्ट बॉल का इस्तेमाल किया जाएगा। Kookaburra Smart Ball, CPL LIVE SCORE, Caribbean Premier League 2021, Caribbean Premier League, Kookaburra Ball, follow- hindi.insidesport.in

पहली बार होगा कूकाबुरा स्मार्ट बॉल का इस्तेमाल

दिखने में ये बॉल एकदम वैसी ही दिखती है जैसी आजकल के क्रिकेट में इस्तेमाल हो रही है। इस नई गेंद का खेल पर वैसे कोई खास फर्क नहीं पड़ने वाला, लेकिन अत्याधुनिक तकनीक का इसमें इस्तेमाल किया गया है। इसके अंदर एक चिप लगाई है जिससे बहुत सारे पहलुओं के बारे में दर्शकों को जानने को मिलेगा, जैसे बॉल ट्रैकिंग तकनीक, बॉल किस स्पीड से ट्रेवल कर रही है, बॉल किस एंगल पर मूव कर रही है इत्यादि।

ये भी पढ़ें- CPL 2021: भारत में कब, कहां और कैसे देखें कैरेबियाई प्रीमियर लीग की Live Streaming; जानिए टी-20 महासंग्राम का पूरा Schedule

इसके अंदर लगी चिप के चलते दर्शकों को रीयल टाइम में इस बात की जानकारी मिलेगी कि गेंद कितनी स्पिन या सीम हुई है। इस बात की सीधी जानकारी कॉमेंटेटर्स को भेजी जाएगी. कॉमेंटेटर्स अपने पास लगी स्क्रीन को देखकर उस गेंद की बारीकियों के बारे में दर्शकों को बताएंगे। Kookaburra Smart Ball, CPL LIVE SCORE, Caribbean Premier League 2021, Caribbean Premier League, Kookaburra Ball, follow- hindi.insidesport.in
इतना ही नहीं इसके बाद उस गेंद के बारे में जो भी बारीकियां होंगी उन्हें ग्राफिक्स के जरिए टीवी पर देख रहे दर्शकों तक पहुंचाया जाएगा। कुल मिलाकर दर्शकों के लिए ये एक अलग ही तरह का अनुभव होने वाला है।

कुछ ऐसे दिखेंगे ग्राफिक्स

इस बारे में कोलकाता के धाकड़ बल्लेबाजी आंद्रे रसेल का कहना है कि- हम लोग इस बार सीपीएल खेलने के लिए एकदम तैयार हैं और काफी उत्साहित भी हैं। स्मार्ट बॉल की ये तकनीक कमाल की है। इस बार सभी की नजरें कूकाबुरा स्मार्ट बॉल पर रहने वाली है। हमें पूरा यकीन है कि इस बार दर्शकों को पहले की तुलना में ज्यादा मजा आने वाला है। Kookaburra Smart Ball, CPL LIVE SCORE, Caribbean Premier League 2021, Caribbean Premier League, Kookaburra Ball, follow- hindi.insidesport.in
इस मामले में माइकल कास्प्रोविक्ज़, कार्यकारी अध्यक्ष और सह-संस्थापक ने कहा था : “हम दुनिया के लिए कूकाबुरा स्मार्ट बॉल को पेश करने के लिए सीपीएल के साथ साझेदारी करके खुश हैं। रीयल टाइम डेटा प्रदान करके, हम प्रशंसकों को पहले से कहीं अधिक एक्शन के करीब लाने और खिलाड़ियों और कोचों को उनके प्रदर्शन के लिए नई दिशा प्रदान करने के लिए तत्पर हैं, जिससे हम सभी क्रिकेट का और ज्यादा मजा ले पाएंगे।

Editors pick