Cricket
IND vs NZ Series: न्यूजीलैंड के कप्तान Tim Southee ने जताई उम्मीद, लंबे समय तक बायो-बबल में नहीं रहना पड़ेगा

IND vs NZ Series: न्यूजीलैंड के कप्तान Tim Southee ने जताई उम्मीद, लंबे समय तक बायो-बबल में नहीं रहना पड़ेगा

IND vs NZ Series: NZ के कप्तान Tim Southee ने जताई उम्मीद, लंबे समय तक बायो-बबल में नहीं रहना पड़ेगा, Ind vs NZ 1st T20I, NZ Squad, IND Squad
IND vs NZ Series-Ind vs NZ 1st T20I-NZ Squad-IND Squad: न्यूजीलैंड के कार्यवाहक कप्तान टिम साउदी (Tim Southee) का मानना है कि बायो बबल में लंबा समय बिताने से क्रिकेटरों के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर असर पड़ता है। उन्होंने उम्मीद जतायी कि उन्हें लंबे समय तक जैव सुरक्षित वातावरण में नहीं खेलना पड़ेगा। न्यूजीलैंड […]

IND vs NZ Series-Ind vs NZ 1st T20I-NZ Squad-IND Squad: न्यूजीलैंड के कार्यवाहक कप्तान टिम साउदी (Tim Southee) का मानना है कि बायो बबल में लंबा समय बिताने से क्रिकेटरों के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर असर पड़ता है। उन्होंने उम्मीद जतायी कि उन्हें लंबे समय तक जैव सुरक्षित वातावरण में नहीं खेलना पड़ेगा। न्यूजीलैंड की टीम को दुबई में आस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 विश्व कप का फाइनल खेलने के 72 घंटे बाद भारत में तीन मैचों की द्विपक्षीय सीरीज खेलनी है जो पांच दिन के अंदर समाप्त होगी। खेल की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए hindi.insidesport.in

बायो बबल का खिलाड़ियों पर प्रभाव पड़ा
साउदी (Tim Southee) सितंबर में आईपीएल के दूसरे चरण के शुरू होने से ही बायो बबल में हैं। उन्होंने कहा कि कोविड काल में कार्यक्रम तैयार करना उनके नियंत्रण से बाहर है लेकिन इसका खिलाड़ियों पर प्रभाव पड़ता है। उन्होंने कहा, “पिछले दो वर्षों में दुनिया में जो कुछ हुआ उससे बायो बबल और क्वारैंटाइन के साथ चीजें काफी मुश्किल बन गयी हैं। कुछ समय बाद इसका असर देखने को मिलता है।

भारत बनाम न्यूजीलैंड- हेड टू हेड

  • कुल मुकाबले– 17
  • भारत जीता- 6
  • न्यूजीलैंड जीता- 9
  • टाई – 2 (सुपर ओवर में भारत जीता)

न्यूजीलैंड दौरे का शेड्यूल

  • पहला टी20 मैच, 17 नवम्बर (सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर), (शाम 7 बजे से)
  • दूसरा टी20 मैच, 19 नवम्बर (JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स, रांची), (शाम 7 बजे से)
  • तीसरा टी20 मैच, 21 नवम्बर (ईडन गार्डंस, कोलकाता), (शाम 7 बजे से)
  • पहला टेस्ट मैच, 25-29 नवम्बर (ग्रीन पार्क, कानपुर), (शाम 7 बजे से)
  • दूसरा टेस्ट मैच, 3-7 दिसम्बर (वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई) (शाम 7 बजे से)

टेस्ट सीरीज नहीं खेलेंगे बोल्ट
IND vs NZ Series-Ind vs NZ 1st T20I-NZ Squad-IND Squad: साउदी भारत के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिये भी टीम के साथ बने रहेंगे जबकि नयी गेंद के उनके जोड़ीदार ट्रेंट बोल्ट टी20 सीरीज के बाद स्वदेश लौट जाएंगे। साउदी ने कहा, “हम नहीं जानते कि भविष्य में क्या होने वाला है। हमें बायो बबल में रहकर खेलना जारी रखना होगा या नहीं और मुझे लगता है कि क्वारैंटाइन नियम के कारण आप पर अधिक दबाव बनता है।”

ये भी पढ़ें: IND vs NZ T20 Series: कोहली की गैरमौजूदगी में Rohit Sharma और Martin Guptil के बीच होगी टी-20 का बादशाह बनने की जंग, देखिए आंकड़े

कप्तान केन को दिया गया आराम
कप्तान केन विलियमसन को टेस्ट सीरीज से पहले आराम दिया गया है। टी20 सीरीज में उनकी जगह साउदी (Tim Southee) टीम की कप्तानी करेंगे। साउदी जानते हैं कि कुछ चीजें उनके नियंत्रण से बाहर की हैं। उन्होंने कहा, “इसलिए यह ऐसा कुछ है जिस पर हम नियंत्रण नहीं कर सकते। हमें इसकी आदत डालकर इसके अनुकूल होना चाहिए, लेकिन इसका असर पड़ता है। मैं कुछ ऐसे खिलाड़ियों को जानता हूं जो लंबे समय से बायो बबल में रहे हैं और कुछ समय बाद उन पर इसका प्रभाव पड़ा। उम्मीद है कि हमें लंबे समय तक बायो बबल में रहने की जरूरत नहीं पड़ेगी।”

पांच दिन के भीतर तीन मुकाबले
तेज गेंदबाज टिम साउदी ने कहा कि पूरी सीरीज के दौरान खिलाड़ियों के कार्यभार पर अच्छी तरह से गौर किया जाएगा। उन्होंने कहा, “हां, यह ऐसा कुछ है जिस पर हमें गौर करना होगा। पांच दिन के अंदर तीन मैच खेलना और इस बीच यात्रा करना और फिर दो दिन के बाद हम टेस्ट सीरीज खेलेंगे।” साउदी ने कहा, “पूरे दौरे के दौरान खिलाड़ियों के कार्यभार पर गौर किया जाएगा। हमारे पास वे 15 खिलाड़ी भी हैं जो विश्व कप टीम में शामिल थे और मुझे लगता है कि उनका भी पूरी सीरीज में उपयोग किया जाएगा।”

दोनों टीमें इस प्रकार हैं
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, आर अश्विन, अक्षर पटेल, अवेश खान, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज।

न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), टॉड एस्टल, ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, डेवन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मार्टिन गुप्टिल, काइल जैमीसन, एडम मिल्ने, डेरिल मिशेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, टिम सीफर्ट, ईश सोढ़ी, टिम साउथी।

खेल की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए hindi.insidesport.in

Editors pick