Athletics
Tokyo Paralympics : अफगानिस्तान के पैरालंपिक खिलाड़ियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया

Tokyo Paralympics : अफगानिस्तान के पैरालंपिक खिलाड़ियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया

अफगानिस्तान के पैरालंपिक खिलाड़ियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया: आईपीसी
Tokyo Paralympics अफगानिस्तान के पैरालंपिक खिलाड़ियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया: आईपीसी। अंतरराष्ट्रीय पैरालंपिक समिति (IPC) ने बताया कि अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद वहां से दो पैरा खिलाड़ियों को सुरक्षित बाहर निकाल दिया गया है लेकिन उसने उनके ठिकाने के बारे में जानकारी नहीं दी। इन खिलाड़ियों को तोक्यो पैरालंपिक खेलों से […]

Tokyo Paralympics अफगानिस्तान के पैरालंपिक खिलाड़ियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया: आईपीसी। अंतरराष्ट्रीय पैरालंपिक समिति (IPC) ने बताया कि अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद वहां से दो पैरा खिलाड़ियों को सुरक्षित बाहर निकाल दिया गया है लेकिन उसने उनके ठिकाने के बारे में जानकारी नहीं दी। इन खिलाड़ियों को तोक्यो पैरालंपिक खेलों से बाहर होने के लिये मजबूर होना पड़ा था। IPC, PARALYMPIC GAMES, Afghanistan, TOKYO PARALYMPIC GAMES, TALIBAN, Tokyo Paralympics

जाकिया खुदादादी

ताइक्वांडो के दो खिलाड़ियों जाकिया खुदादादी और हुसैन रसोली को तोक्यो पैरालंपिक खेलों में अफगानिस्तान का प्रतिनिधित्व करना था लेकिन तालिबान के कब्जे के बाद वे अपने देश में ही फंस गये।

ये भी पढ़ें- WFI vs Vinesh Phogat: विनेश फोगाट के लिए अच्छी खबर, Wrestling Federation Of India ने चैंपियन पहलवान को किया माफ; अब हुई बड़ी गलती तो लग सकता है आजीवन बैन

हुसैन रसोली

आईपीसी प्रवक्ता क्रेगे स्पेन्स से जब इन खिलाड़ियों और उनके खेलों में भाग लेने की संभावना के बारे में पूछा गया, उन्होंने कहा, ‘‘स्थिति नहीं बदली है। हमने एकता प्रदर्शित करने के लिये उद्घाटन समारोह में (अफगानिस्तान का) ध्वज फहराया। दोनों खिलाड़ी अब अफगानिस्तान से बाहर है। उन्हें बाहर निकाल दिया गया है। हम जानते हैं कि वे कहां हैं।’’
अफगानिस्तान के खिलाड़ियों को खेलों से हटना पड़ा क्योंकि देश पर तालिबान के कब्जे के बाद राजधानी काबुल से सभी उड़ानें रद्द कर दी गयी थी।
IPC, PARALYMPIC GAMES, afghanistan, TOKYO PARALYMPIC GAMES, TALIBAN
स्पेन्स ने कहा, ‘‘हमारी प्राथमिकता अभी उनके खेल में भाग लेने पर नहीं बल्कि उनके स्वास्थ्य और सुरक्षा पर है तथा हम इसे सुनिश्चित करने के लिये संबंधित व्यक्तियों के साथ काम कर रहे हैं। सबसे महत्वपूर्ण उनकी सुरक्षा है और वे सुरक्षित हैं। ’

IPC, PARALYMPIC GAMES, Afghanistan, TOKYO PARALYMPIC GAMES, TALIBAN

Editors pick