Athletics
बाकी खिलाड़ी मना रहे हैं मेडल का जश्न, मीरा बाई चानू ने शुरू की पेरिस ओलंपिक की तैयारी, देखें तस्वीरें

बाकी खिलाड़ी मना रहे हैं मेडल का जश्न, मीरा बाई चानू ने शुरू की पेरिस ओलंपिक की तैयारी, देखें तस्वीरें

Mirabai Chanu -tokyo olympic medal winner मीरा ने Weightlifting में paris olympic की तैयारियां शुरू कर दी हैं। olympic winner है मीराबाई चानू
अभी हाल ही में मीरा बाई चानू ने देश के लिए सिल्वर मेडल जीता है। जहां बहुत से खिलाड़ी मेडल जीतने के बाद जश्न के मूड में हैं वहीं मीरा बाई चानू ने 2024 पेरिस ओलंपिक के लिए अपनी तैयारियां अभी से शुरू कर दी हैं। Mirabai Chanu, tokyo olympic medal winner, Weightlifting, PARIS olympic […]

अभी हाल ही में मीरा बाई चानू ने देश के लिए सिल्वर मेडल जीता है। जहां बहुत से खिलाड़ी मेडल जीतने के बाद जश्न के मूड में हैं वहीं मीरा बाई चानू ने 2024 पेरिस ओलंपिक के लिए अपनी तैयारियां अभी से शुरू कर दी हैं। Mirabai Chanu, tokyo olympic medal winner, Weightlifting, PARIS olympic , olympic winner follow-hindi.insidesport.in

ये भी पढ़ें- WFI vs Vinesh Phogat: विनेश फोगाट के लिए अच्छी खबर, Wrestling Federation Of India ने चैंपियन पहलवान को किया माफ; अब हुई बड़ी गलती तो लग सकता है आजीवन बैन

चानू Mirabai Chanu ने इस बात की जानकारी ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर करते हुए दी। पोस्ट में उन्होंने साफ-साफ अपने इरादे बता दिए हैं। पोस्ट में चानू ने #MISSIONPARIS2024 और  BACK IN ACTION लिखा है. मतलब साफ है मीराबाई चानू किसी जश्न के मूड में नहीं है, ना ही किसी तरह के आराम करने के मूड में।

इस बात की काफी चर्चा पहले से होती रही है कि मीराबाई चानू भारत के सबसे मेहनती खिलाड़ियों में से एक है। वेटलिफ्टिंग एक ऐसा खेल है जिसमें चोट लगने के सबसे ज्यादा चांस रहते हैं। ऐसे में ओलंपिक के लिए अपने आपको फिट रखना एक बहुत बड़ा चलेंज होता है।

बुधवार को मीराबाई चानू ने कहा-जो भी लड़की स्पोर्ट्स में आना चाहती है प्लीज सब लोग उन्हें सपोर्ट करें। मीरा ने कहा जब मैं 14 साल की थी तब मैंने अपने करियर की शुरूआत की थी। मुझे बहुत सारी मुसीबतों का सामना करना पड़ा। मेरे परिवार ने हर मुश्किल में मेरा साथ दिया। आगे उन्होंने कहा मुझे सरकार से भी काफी मदद मिली है। मीरा ने कहा मैं सभी से अपील करती हूं कि आप सब खेल में आने वाली लड़कियों की मदद करिए।Mirabai Chanu, tokyo olympic medal winner, Weightlifting, PARIS olympic , olympic winner बता दें कि मीराबाई चानू ने टोक्यो ओलंपिक में भारत के लिए 49 किग्रा वेट कैटेगिरी में सिल्वर मेडल जीता है।

ये भी पढ़ें- Tokyo 2020 Paralympics Day 2 Indians in action: Bhavina claims epic win over Megan Shackleton, keeps progression hopes alive

Editors pick