Football
EURO 2020: पोलैंड के फुटबॉलर Robert Lewandowski ने तोड़ दिया फैन का आई फोन, VIDEO हुआ वायरल

EURO 2020: पोलैंड के फुटबॉलर Robert Lewandowski ने तोड़ दिया फैन का आई फोन, VIDEO हुआ वायरल

EURO 2020: पोलैंड के फुटबॉलर Robert Lewandowski ने तोड़ दिया फैन का आई फोन, VIDEO हुआ वायरल
EURO 2020: पोलैंड के फुटबॉलर Robert Lewandowski ने तोड़ दिया फैन का आई फोन, VIDEO हुआ वायरल: यूरोप का सबसे बड़ा वर्ल्ड कप कहे जाने वाले यूरो कप का आगाज हो चुका है, कल इटली और टर्की के बीच हुए मुकाबले के साथ यूरो कप शुरू हो गया है. वहीं सभी टीमों ने अपनी अपनी […]

EURO 2020: पोलैंड के फुटबॉलर Robert Lewandowski ने तोड़ दिया फैन का आई फोन, VIDEO हुआ वायरल: यूरोप का सबसे बड़ा वर्ल्ड कप कहे जाने वाले यूरो कप का आगाज हो चुका है, कल इटली और टर्की के बीच हुए मुकाबले के साथ यूरो कप शुरू हो गया है. वहीं सभी टीमों ने अपनी अपनी तैयारी पूरी कर ली है. पोलैंड टीम के स्टार प्लेयर Robert Lewandowski का एक वीडियो बहुत वायरल हो रहा है, इस वीडियो में दिख रहा है कि कैसे Robert Lewandowski के गलत शॉट के कारण एक फैन का I Phone टूट गया. आपको बता दें कि पोलैंड टीम को यूरो कप 2020 में अपना पहला मुकाबला 14 जून को खेलना है, उसका मुकाबला स्लोवाकिया से है. उससे पहले तैयारी करते हुए Robert Lewandowski अपनी पोलैंड टीम के साथियों के साथ ग्राउंड पर अभ्यास कर रहे थे, वह गोल पोस्ट पर गोल दागने की प्रैक्टिस कर रहे थे.

गोल दागने के चक्कर में फैन का टूटा फोन

Robert Lewandowski कर्व मरते हुए गोल करने का अभ्यास कर रहे थे, उस दौरान गोल पोस्ट के पीछे एक फैन आई फोन से रिकॉर्डिंग कर रहा था. पोलैंड के फुटबॉलर रोबर्ट का शार्ट गोल से चूक गया, और गेंद सीधा उस फैन के फोन पर जाकर लगी. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि गेंद लगते के साथ ही फोन उस व्यक्ति के हाथ से गिर जाता है. रिपोर्ट के मुताबिक उस व्यक्ति का फोन टूट गया है.

यूरो फुटबॉल कप की भारत में लाइव स्ट्रीमिंग

11 जून से शुरू हो रहे UEFA यूरो कप की भारत में प्रसारण की बात की जाए तो, इसका प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स पर किया जाएगा. टूर्नामेंट का लाइव प्रसारण सोनी टेन 2 (Sony Ten 2), सोनी टेन 3 (इन हिंदी) और सोनी सिक्स पर किया जाएगा. वहीं चैनल की लाइफ स्ट्रीमिंग ऐप सोनी लिव पर भी टूर्नामेंट के लाइव मैचों का आनंद उठा सकते हैं.

Group A : इटली, तुर्की, स्विट्ज़रलैंड, वेल्स

Group B : बेल्जियम, रूस, फिनलैंड, डेनमार्क

Group C : निडरलैंड, नार्थ मैसेडोनिया, ऑस्ट्रिया, यूक्रेन

Group D : स्कॉटलैंड, इंग्लैंड, क्रोएशिआ, चेक रिपब्लिक

Group E : स्पेन, स्लोवाकिया, स्वीडन, पोलैंड

Group F : फ्रांस, जर्मनी, पुर्तगाल, हंगरी

Editors pick