Cricket
‘मुझे जब भी क्रिकेट में सलाह की…’ अहमद शहजाद ने की विराट कोहली की तारीफ

‘मुझे जब भी क्रिकेट में सलाह की…’ अहमद शहजाद ने की विराट कोहली की तारीफ

‘मुझे जब भी क्रिकेट में सलाह की…’ अहमद शहजाद ने की विराट कोहली की तारीफ
पाकिस्तानी खिलाड़ी अहमद शहजाद ने विराट कोहली की जमतकर तारीफ की। इस दौरान उन्होंने कहा कि, जब भी मुझे क्रिकेट में सलाह की जरूरत...

विराट कोहली (Virat Kohli) को उनके शानदार बल्लेबाजी के लिए पूरी दुनिया में जाना जाता है। देश ही नहीं बल्कि विश्वभर में उनके कई फैंस हैं। इस कड़ी में एक नाम और है। दरअसल, पाकिस्तान के खिलाड़ी (Pakistan Cricket Team) अहमद शहजाद (Ahmed Shehzad) भी विराट कोहली के बड़े फैंस में से एक हैं। बता दें कि, नादिर अली के पॉडकास्ट शों में शहजाद ने कोहली की जमकर तारीफ की। साथ ही उन्होंने कहा कि वो क्रिकेट से जुड़ी सलाह उनसे लेते हैं।

शहजाद ने नादिर अली के पॉडकास्ट पर कहा, “हम एक-दूसरे के प्रति परस्पर सम्मान साझा करते हैं। जब भी मुझे क्रिकेट के संबंध में किसी सलाह की आवश्यकता होती है, वह दयालु रहे हैं (मेरी मदद करने के लिए)। मैं एक खिलाड़ी के तौर पर उनका बहुत सम्मान करता हूं।’ उन्होंने खुद को नाटकीय रूप से बदल लिया है। जब वह अंडर-19 विश्व कप के दौरान मैदान पर आए तो वह थोड़े मोटे थे। लेकिन जिस तरह से उन्होंने खुद को न सिर्फ क्रिकेट के पहलू से बदला है, वह सराहनीय है। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में भारत को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया। मैंने कोई ऐसा व्यक्ति नहीं देखा जो इतनी जल्दी अनुकूलित हो गया हो। मुझे लगता है कि उनका सर्वश्रेष्ठ आना अभी बाकी है।”

फिलहाल, भारतीय टेस्ट कप्तान के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान, कोहली ने टीम को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की विश्व रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचाया और ऑस्ट्रेलिया में एक सीरीज भी जीती।

Virat Kohli (File Photo)
Virat Kohli (File Photo)

उन्होंने जून 2021 में लॉर्ड्स में आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के फाइनल में भी टीम का नेतृत्व किया, जहां वे केन विलियमसन की अगुवाई वाली न्यूजीलैंड से हार गए।

वहीं ​​शहजाद के बारे में बात करे तो, उन्हें आखिरी बार पाकिस्तानी टीम के लिए खेलने का मौका मिले काफी समय हो गया है। बल्लेबाज ने 2019 में राष्ट्रीय टीम के लिए प्रदर्शन किया और तब से वह किनारे पर है।

Editors pick